Home करियर अक्टूबर माह से जारी होगा दिल्ली विश्वविद्यालय का पहला कटऑफ

अक्टूबर माह से जारी होगा दिल्ली विश्वविद्यालय का पहला कटऑफ

0
दिल्ली युनिवर्सिटी

दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने देशभर के लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर जारी की है. आवेदन प्रक्रिया के चलते दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी पहली कटऑफ का एलान कर दिया है. डीयू के मुताबिक, कटऑफ का शेड्यूल तैयार है. इसके तहत 4 अक्टूबर 2021 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की योजना बनाई गई है.

गौरतब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर की तकरीबन 70,000 सीटों पर दाखिला देने के लिए डीयू मेरिट बेस्ट एडमिशन प्रोसेस शुरू करेगी. पहली कट-आफ जारी होने के तीन से चार दिन बाद दूसरी और इसी क्रम में अन्य कट-ऑफ जारी होने की उम्मीद है. कट-आफ जारी होने के बाद कॉलेज वाइज लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.

डीयू के अंतर्गत आने वाले 80 से अधिक कालेजों में स्नातक विषयों में दाखिला प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हो चुकी है और इच्छुक छात्र आगामी 31 अगस्त 2021 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. 

मिली जानकारी के मुताबिक, डीयू स्नातक पाठ्यक्रमों में अब तक 3 लाख 18 हजार 158 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण करवाया है. इसके साथ ही अब तक 1 लाख 47 हजार 435 छात्र शुल्क भी जमा कर चुके हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version