Home क्राइम हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्‍पीति भीषण हिमस्‍खलन, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

हिमाचल प्रदेश: लाहौल-स्‍पीति भीषण हिमस्‍खलन, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

0
Uttarakhand News
फाइल फोटो

शिमला| हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्‍पीति जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एक भीषण हिमस्‍खलन की घटना हुई है, जिसने गोंढाला घाटी के खांगसर गांव को बुरी तरह प्रभावित किया है.

हालांकि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इसने आसपास के इलाके को बुरी तरह प्रभावित किया है और लोगों में इसके कारण प्राकृतिक आपदा लेकर खौफ भी बैठ गया है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो बेहद डरावना है.

लाहौल-स्‍पीति जिले में हुए इस हिमस्‍लखन की घटना ने उत्‍तराखंड के चमोली जिले में 7 फरवरी को नंदा देवी ग्‍लेशियर के टूटने से हुई तबाही की याद दिला दी है, जिसमें अब तक 74 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 130 लोग अब भी लापता हैं.अब हिमाचल से हिमस्‍खलन का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर तबाही का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है. यह घटना कैमरे में कैद हो गई है.

शिमला : हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्‍पीति जिले में भीषण हिमस्‍खलन की घटना हुई है, जिसने गोंढाला घाटी के खांगसर गांव को बुरी तरह प्रभावित किया है. हालांकि अभी तक इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन इसने आसपास के इलाके को बुरी तरह प्रभावित किया है और लोगों में इसके कारण प्राकृतिक आपदा लेकर खौफ भी बैठ गया है. इसका वीडियो भी सामने आया है, जो बेहद डरावना है.

लाहौल-स्‍पीति जिले में हुए इस हिमस्‍लखन की घटना ने उत्‍तराखंड के चमोली जिले में 7 फरवरी को नंदा देवी ग्‍लेशियर के टूटने से हुई तबाही की याद दिला दी है, जिसमें अब तक 74 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 130 लोग अब भी लापता हैं. अब हिमाचल से हिमस्‍खलन का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर तबाही का अंदाजा साफ लगाया जा सकता है. यह घटना कैमरे में कैद हो गई है.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version