Home ज्योतिष घर में रोज झगड़े होते हों तो कलह से मुक्ति के लिए...

घर में रोज झगड़े होते हों तो कलह से मुक्ति के लिए करें ये ज्योतिषीय उपाय

0
Uttarakhand News
शिव -गौरा

घर में नकारात्मकता बहुत अधिक बढ़ जाए तो गृह क्लेश आम बात हो जाती है. कई बार कुछ वास्तु दोष भी परेशान करते हैं. जानिए कुछ उपाय जो इन परेशानियों से मुक्ति दिलाएंगे.

कुछ घर ऐसे होते हैं जहां लड़ाई झगड़ा रोज की बात होती हैं. ऐसे घरों में ना तो सुख-शान्ति का वास होता है और ना ही लक्ष्मी जी वहां पधारती हैं. ऐसे घर में रहने वाले लोगों के लिए ये जानना जरूरी है कि ये सब कुछ आपके घर में मौजूद नकारात्मकता की वजह से है.

ग्रहों के दोष, राहु-केतु का चक्कर, शनि की कुदृष्टि जैसे बहुत से कारण हो सकते हैं घर में झगड़े की वजह के कुछ ज्योतिषीय उपाय आगे बताए जा रहे हैं, बताए गए तरीके से अगर आप इन्हें करें तो आपको लाभ ही लाभ होगा.

कलह से निपटने में केसर का उपाय अत्यंत लाभदायक है. इसके लिए आपको चुटकी भर केसर को पानी में मिलाना होगा. सुबह उठकर स्नान आदि के बाद पूजा पाठ करें और केसर का तिलक लगाएं. केसर वाला दूध पीने से भी आपको शांति की प्राप्ति होगी.

विश्व के पालनहार हैं श्री हरि विष्णु. लक्ष्मी जी के साथ उनकी जोड़ी दांपत्य जीवन में समर्पण भाव को दर्शाती है. हफ्ते में किसी भी एक दिन विष्णु मंदिर जाएं और भगवान को बेसन के लड्डू अर्पित करें. प्रसाद के ये लड्डू पूरी श्रद्धा के साथ गरीबों में बांट दें. प्रभु से कहें कि वो जिस प्रकार वो सभी से प्रेम करते हैं वैसा ही प्यार आपके परिवार में भी भर जाए.

जिस प्रकार आप दीवाली की रात दिए जला कर लक्ष्मी माता से आशीर्वाद मांगते हैं और उनकी कृपा खुद पर बनाए रखने के लिए प्रार्थना करते हैं उसी प्रकार एक गाय के घी का दिया रोज तुलसी के पौधे पर जलाएं. दीप प्रज्वलित कर तुलसी माता से गृह शांति की प्रार्थना करें. ऐसा लगातार करने से परिवार में सुख-शांति बनी रहती है.

घर पर बनने वाली सुबह की पहली रोटी गाय के लिए निकालें. घर के आसपास गाय हो तो उसे अपने हाथों से रोटी खिलाकर आएं. और कलह से मुक्ति की प्रार्थना करें. गौ माता की सेवा करने से आपके मन को शांति मिलेगी.

गुरुवार के दिन परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर सामर्थ्यानुसार केले गरीबों को बांटें.

नमक का पोछा गृह कलेश से मुक्ति पाने के लिए काफी लाभदायक होता है. घर में पोछा लगाने के लिए पानी में नमक मिला लें. समुद्री नमक उपलब्ध हो तो वो पानी में डालकर घर में पोछा लगाएं. इस तरह से पोछा लगाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है. नेगेटिव एनर्जी दूर होने से घर का वातावरण में बदलाव नजर आता है. ये उपाय घर के वास्तु दोषों को भी दूर करता है.

आपके घर में जूते-चप्पल बिखरे पड़े रहते हैं तो आपके घर में नेगेटिव एनर्जी बनी रहेगी. ऐसे घर में कलेश होना आम बात है. जूतों का एक निश्चित स्थान बनाएं और सुनिश्चित करें कि सब वहीं जूते वगैरह रखें. ध्यान रहे घर के दरवाजों पर उल्टी चप्पल ना पड़ी रह जाएं.

इन छोटी-छोटी बातों का ख्याल रख आप अपने घर में हमेशा के लिए सुख-शांति बनाए रख सकते हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version