Home खुशखबरी भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की दस्तक, चार्जिंग में आएगा...

भारतीय बाजार में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर की दस्तक, चार्जिंग में आएगा मामूली खर्चा

0

भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक कारों और स्कूटरों की डिमांड बढ़ती जा रही है. भारतीय बाजारों में भी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़ा विस्तार होता जा रहा है. यदि आप हर रोज यात्रा करते हैं तो पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से जरूर परेशान होंगे. लेकिन अब कंपनी ने एक ऐसा स्कूटर लॉन्च किया है जो आपका बजट नहीं बिगाड़ेगा. बता दें कि हमारे देश में अब इलेक्ट्रिक कारों के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटर भी तेजी से लोकप्रिय होते जा रहे हैं. इसका कारण है पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतें.

पिछले दिनों इलेक्ट्रिक ओला स्कूटर भारतीय बाजार में आ चुका है. अब इसी कड़ी में एक और इलेक्ट्रिक स्कूटर एंट्री की है. प्योर ईवी ने हाल ही में एक दमदार ई-स्कूटर ईप्लूटो 7जी को लॉन्च किया है. इसकी खास बात चलाने में आने वाला बेहद मामूली खर्च है. डेढ़ लीटर पेट्रोल की कीमत से भी कम खर्चे में इसे पूरे महीने चलाया जा सकता है. प्योर ईवी ईप्लूटो 7जी एक बार फुल चार्ज करने पर 120 किलोमीटर की दौड़ लगा पाती है. ऐसे में इसका रनिंग कॉस्ट प्रति किलोमीटर मात्र 28 पैसे पड़ता है. अगर आप रोज 20 किलोमीटर ट्रैवल करते हैं तो एक दिन में आपका खर्च 5.60 रुपये होगा. इस तरह पूरे महीने इस ई-स्कूटर की चार्जिंग की लागत 156 रुपये होगी.

दूसरी ओर पेट्रोल का देखें तो अभी यह ज्यादातर जगहों पर सौ रुपये लीटर के आस-पास है. कीमत की बात करें तो दिल्ली में इस ई-स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 83,701 रुपये है. बैंकों के उपलब्ध ऑफरों को देखें तो इस ई-स्कूटर को करीब तीन हजार रुपये की मासिक ईएमआई पर खरीदा जा सकता है. इसके फीचर्स को देखें तो कंपनी एक बार चार्ज करने पर 90 से 120 किलोमीटर का रेंज देने का दावा करती है. इसकी टॉप स्पीड 60 किलामीटर प्रति घंटा है. 76 किलो वजनी इस स्कूटर को चार घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है. यह लाल, पीला, नीला और सफेद समेत सात रंगों में उपलब्ध है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version