Home ताजा हलचल रोहिंग्या मुद्दे को लेकर अमित शाह- बीजेपी पर बरसे ओवैसी, कहा-अगर वोटर...

रोहिंग्या मुद्दे को लेकर अमित शाह- बीजेपी पर बरसे ओवैसी, कहा-अगर वोटर लिस्ट में 30 हजार रोहिंग्या है तो क्या गृह मंत्री सो रहे हैं

0
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद| हैदराबाद निकाय चुनाव में रोहिंग्या मतदाताओं का मुद्दा फिर जोर-शोर से उठ रहा है और रोहिंग्या मुस्लिमों के मुद्दे को लेकर एक बार फिर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. ओवैसी ने इस मामले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी को एक तरह से चैलेंज दिया है और कहा है कि वह आज शाम तक ऐसे 1 हजार लोगों के नाम सार्वजनिक करें.

एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी बोले, ‘हैदराबाद के बीजेपी वालो, अगर खुजाए तो याद रखना कि खुजली आपको हो जाएगी, याद रखो. 30 हजार अगर रोहिंग्या का नाम वोटर लिस्ट में है तो फिर अमित शाह क्या कर रहे हैं? अमित शाह सो रहे हैं? होम मिनिस्टर हैं ना, उनका काम है देखना कि 30-40 हजार रोहिंग्या का नाम कैसे आ गया.

वोटर लिस्ट क्या अहमद बलाला ने क्या अपने दफ्तर में बनाए? बल्दिया में क्या हमने लिस्ट बनाते. अरे बीजेपी वालों अगर 40 हजार हैं और आप ईमानदार हो तो कल शाम तक हजार नाम बताओ रोहिंग्या के, बताओ मैं भी देखना चाह रहा हूं.’ ओवैसी ने कहा कि उनका इरादा नफरत फैलाने का है. यह लड़ाई हैदराबाद और भाग्यनगर के बीच है. यह अब आपकी जिम्मेदारी है कि कौन जीतेगा.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version