Home खेल-खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में 37 लाख रुपये...

ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में 37 लाख रुपये दान दिए

0
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस

भारत में इस समय कोरोनावायरस महामारी से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. देश के कई शहरों के अस्पतालों में लगातार ऑक्सिजन की कमी का मामला सामने आ रहा है.

इस बीच आईपीएल 2021 में कोलकताा नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस नेक काम को आगे आए हैं.

कमिंस ने 37 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में देने का ऐलान किया है. खासतौर पर भारत के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए यह मदद की है. कमिंस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक मैसेज शेयर कर इसकी जानकारी दी.

कमिंस ने आईपीएल में खेल रहे उन सभी खिलाड़ियों से आगे आकर मदद की अपील भी की है. कोरोना के डर से चार विदेशी खिलाड़ी स्वदेश लौट गए हैं जिसमें लियाम लिविंगस्टोन , एंड्रयू टाय के अलावा एडम जांपा और केन रिचडर्सन शामिल हैं.

आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक 5 मुकाबले खेल चुकी है जिसमें उसे 4 में हार मिली है वहीं एक मैच में उसे जीत नसीब हुई है. पिछले सप्ताह इंग्लैंड के खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन बायो बबल में थकान की वजह से आईपीएल को बीच में छोड़ स्वदेश लौट गए थे.

आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 20 मैच खेले जा चुके हैं. ये सभी मैच मुंबई और चेन्नई में खेले गए. अब दिल्ली और अहमदाबाद में मुकाबले खेले जाएंगे.




NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version