Home ताजा हलचल अपनी किताब में ओबामा ने राहुल गांधी को बताया नर्वस, 5...

अपनी किताब में ओबामा ने राहुल गांधी को बताया नर्वस, 5 साल पहले पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कही थी ये बात

0

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की ऑटोबायोग्राफी ‘अ प्रॉमिस्ड लैंड’ इस वक्त भारत में सुर्खियों में है. इस किताब में ओबामा ने राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जिक्र किया है. उन्होंने राहुल गांधी को नर्वस बताया है. ओबामा अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर 2017 में भारत दौरे पर आए थे.

ऐसे में लोग अब साल 5 पहले टाइम मैगजीन में ओबामा के लिखे उस लेख को याद कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की थी. उस लेख में उन्होंने मोदी को भारत का रिफॉर्मर इन चीफ करार दिया था.

ओबामा ने ये लेख दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली शख्सियतों की लिस्ट निकालने के मौके पर लिखा था. ओबामा ने लिखा था, ‘मोदी बचपन में अपने परिवार को चलाने के लिए चाय बेचने में पिता का हाथ बंटाया करते थे.

आज वो दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लीडर हैं और एक गरीब बच्चे से प्रधानमंत्री बनने तक की उनकी कहानी उभरते भारत की गतिशीलता, जोश और क्षमताओं को दिखाती है’.

ओबामा ने आगे लिखा था, ‘मोदी ने भारत को आगे ले जाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं. मोदी का मकसद गरीबी को कम करना, शिक्षा को बढ़ावा देना, महिलाओं और लड़कियों का सशक्तिकरण है.

भारत की तरह, वो आधुनिकता और परंपरा को साथ लेकर चल रहे हैं. भारतीय नागरिकों से ट्विटर के जरिए जुड़ते हैं और डिजिटल इंडिया का सपना देखते हैं.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version