Home ताजा हलचल देश में कोरोना के मामले 88 लाख के पार, दिल्ली के हालातों...

देश में कोरोना के मामले 88 लाख के पार, दिल्ली के हालातों को लेकर अमित शाह ने बुलाई आपात बैठक

0
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

नई दिल्ली| भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 88 लाख के पार पहुंच गई है, लेकिन इन सबके बीच अच्छी खबर ये है कि 82 लाख से अधिक लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं जबकि 4,79,216 मामले अभी सक्रिय हैं जिनका इलाज चल रहा है.

कोरोना से ठीक होने का राष्ट्रीय औसत 93 फीसदी को पार कर गया है. अभी तक देश में करीब 1 लाख 29 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो गई है.

दिल्ली में लगातार सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं जिसके बात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक आपात बैठक बुलाई है जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद रहेंगे. संक्रमण की दर 14.78 प्रतिशत है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले चौबीस घंटे के दौरान देश में कोविड-19 के 41,100 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 88,14,579 हो गए हैं और इस दौरान कोविड संक्रमण से 447 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,29,635 हो है यह लगातार पांचवा दिन रहा जब एक्टिव मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version