मध्य प्रदेश के भिंड में हुआ बड़ा हादसा, 150 साल पुरानी जेल में दीवार ढही -22 कैदी हुए घायल

भिंड| मध्य प्रदेश के भिंड में 150 साल पुरानी जेल में दीवार ढहने से 21 कैदी घायल हो गए हैं. घायल कैदियों में से कुछ कैदियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. खबर के मुताबिक बैरक नंबर 7 पूरी तरह जमीदोंज हो गया है.

दीवार गिरने से भगदड़ जैसी स्थित हो गई और कैदी इधर-उधर भागने लगे. हादसे के समय बैरक में 64 कैदी मौजूद थे.घायल कैदियों को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जैसे जेल में दीवार गिरने की खबर मिली तो प्रशानिक अमला भी मौके पर पहुंचा तथा घायल कैदियों को मलबे से बाहर निकालकर ग्वालियर के अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे की वजहों का अभी तक पता नहीं चल सका है.

हादसे को लेकर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘आज सुबह जेल की दीवारें गिरने लगी. बैरक नंबर 6 ध्वस्त हो गया, इसमें 64 कैदी थे. पूरी जेल में 255 कैदी थे और 22 कैदी घायल हैं. अब तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है.’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुबह के समय जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान कैदी उठे ही थे. एक सिपाही ने जैसे ही बैरक नंबर 7 की दीवार का प्लास्टर गिरते देखा तो उसने तुरंत अपने आला अफसरों को इसकी सूचना दी और साथियों को बुलाया.

जितने देर में बैरक खीली जाती उतनी देर में वह भरभराकर गिर गई जिसमें 21 कैदी दब गए. इसके बाद सभी कैदियों को बाहर निकाला और बचे हुए कैदियों को दूसरे बैरक में शिफ्ट किया गया. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है और कोई हताहत नहीं हुआ है.

मुख्य समाचार

माल्टा तट पर गाजा को मदद भेजते जहाज पर ड्रोन हमला, 16 लोग सवार थे!

माल्टा के तट से लगभग 16 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय...

बैसरन घाटी में आतंकी गतिविधियों की आशंका, एनआईए ने शुरू की जांच

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले...

विज्ञापन

Topics

More

    माल्टा तट पर गाजा को मदद भेजते जहाज पर ड्रोन हमला, 16 लोग सवार थे!

    माल्टा के तट से लगभग 16 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय...

    बैसरन घाटी में आतंकी गतिविधियों की आशंका, एनआईए ने शुरू की जांच

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले...

    जाति जनगणना पर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी की अहम सलाह, मोदी सरकार से की यह मांग

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जाति जनगणना के...

    Related Articles