Home ताजा हलचल Bengal Chunav 2021: सीएम ममता बोली, नहीं देखना चाहते मोदी का चेहरा

Bengal Chunav 2021: सीएम ममता बोली, नहीं देखना चाहते मोदी का चेहरा

0
टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी

कोलकाता| पश्चिम बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग भी तेज होती जा रही है. अपने चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला.

मुख्यमंत्री ने भाजपा से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि भगवा पार्टी यदि सत्ता में आएगी तो यहां लूट और दंगे होंगे. यही नहीं, ममता ने कहा कि मतदान के दौरान भाजपा धांधली कर सकती है, इसलिए टीएमसी कार्यकर्ताओं को सावधान रहने की जरूरत है.

पूर्वी मिदनापुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने कहा, ‘भाजपा को बॉय बॉय कहिए. हम भाजपा को नहीं चाहते. हम मोदी का चेहरा नहीं देखना चाहते. हम दंगे, लूट, दुर्योधन, दुशासन और मीर जाफर नहीं चाहते.’

राज्य में ‘स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव’ की मांग को लेकर महुआ मोइत्रा और यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के संसदीय नेताओं का एक शिष्टमंडल शुक्रवार को चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिला. इस शिष्टमंडल में सौगत राय, मोहम्मद नदीमुल हक एवं प्रतिमा मंडल भी शामिल थे.

अधिकारियों से मिलने के बाद सांसद महुआ ने कहा, ‘हमने चुनाव अधिकारियों से आज मुलाकात की. हमने तीन मुद्दों पर उनसे बात की. हमारी उनसे केंद्रीय बलों की तैनाती, वीवीपीएटी और 10 मार्च को सीएम के साथ हुई घटना के बारे में चर्चा हुई.’



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version