धामी सरकार की बड़ी घोषणा: अब नगर निगम बनेगा श्रीनगर

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रामलीला मैदान में आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा के मौके पर श्रीनगर पहुंचे .आयोजित यात्रा को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने श्रीनगर को निगम बनाने की घोषणा की. और कहा कि इससे श्रीनगर वासियों को कई सुविधाएँ मिलेंगी. साथ ही इससे श्रीनगर की सीमा में भी वृद्धि होगी.

इसके अलावा उन्होंने श्रीनगर में मरीन ड्राइव बनाने का भी एलान किया. इस दौरान मुख्यमंत्री धामी के साथ स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत, वन मंत्री डा हरक सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत कई पार्टी के नेता रैली में शामिल रहे.

श्रीनगर गढ़वाल के रामलीला मैदान में भाजपा की जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि अधिकारियों को स्पष्ट आदेश हैं कि अपने स्तर की जन समस्या का समाधान वहीं पर करें. अन्यथा सरकार संबंधित अधिकारी का जवाब तलब भी करेगी. चारधाम यात्रा शुरू करवाने को लेकर सरकार प्रयासरत है, लेकिन मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है. रैली को लेकर क्षेत्र की जनता ने जो स्नेह और आशीर्वाद दिया है उसके लिए वह और भाजपा जनता के ऋणी भी हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article