बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी की बिल्डिंग को बीएमसी ने किया सील, जानें कारण

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी साउथ मुंबई में जिस बिल्डिंग में रहते हैं, उसे सील कर दिया गया है. एक्टर की बिल्डिंग को बीएमसी द्वारा सील किया गया है. दरअसल, सुनील शेट्टी जिस इमारत में रहते हैं, उसमें एक साथ कोरोना वायरस के कई मामले मिले हैं, जिसके चलते बीएमसी द्वारा यह कदम उठाया गया है.

इस बात की जानकारी खुद बीएमसी के सहायक आयुक्त प्रशांत गायकवाड़ ने दी है उन्होंने बताया कि दक्षिण मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित ‘पृथ्वी अपार्टमेंट’ को सील कर दिया गया है.

साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि अभिनेता का पूरा परिवार सुरक्षित है. एएनआई द्वारा किए गए एक ट्वीट में लिखा है- ‘बीएमसी ने साउथ मुंबई के अल्टामाउंट रोड स्थित ‘पृथ्वी अपार्टमेंट’ की इमारत को सील कर दिया है, बिल्डिंग में कुछ लोग कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए हैं. बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी इमारत में रहते हैं. हालांकि, सुनील शेट्टी का पूरा परिवार सुरक्षित है.’

सुनील शेट्टी को उनकी शानदार फिटनेस के लिए जाना जाता है. हाल ही में उन्होंने अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की थी. एक्टर की ये फोटो उन दिनों की है, जब उन्होंने इंडस्ट्री में अपने कदम रखे थे. फोटो में सुनील शेट्टी स्लीवलेस जैकेट में नजर आ रहे हैं. अभिनेता के फैन उन्हें उनकी शानदार फिटनेस और स्वस्थ जीवन शैली के लिए बेहद पसंद करते हैं.


मुख्य समाचार

सीएम धामी ने चमोली जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण

चमोली| शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमोली...

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक, कई फ्लाइट्स कैंसिल-रद्द

यूरोप के तीन बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक हुआ...

Topics

More

    Related Articles