सोनू सूद ने 20 हजार प्रवासी कामगारों को दिया घर


मुंबई| देश भर में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. इस महामारी के कारण गरीब और प्रवासी कामगार सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. आपदा के इस बुरे दौर में इन प्रवासी कामगारों की मदद कर बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद मसीहा बन गए हैं. उन्होंने पैसों के अभाव में पैदल घर जा रहे लोगों को बसों में बैठाकर घर पहुंचाने का काम शुरू किया. अभी भी उनके ट्विटर अकाउंट में जो इमेज लगाई गई है, उसमें लिखा है कि – ‘पैदल घर मत जाना’.

अपने 47वें जन्मदिन के अवसर पर सूद ने ऐलान किया था कि वे अब प्रवासियों को नौकरी दिलवाने में मदद करेंगे. उन्होंने इसके लिए ‘प्रवासी रोजगार’ नाम से एक ऐप भी लॉन्च किया था. सूद ने अपने प्रयासों से 58 प्रवासियों को नौकरी दिलाई थी.

इस बार सोनू सूद ने बहुत बड़ा काम कर दिया है. वह ऐसा काम है, जो सरकार भी आसानी से नहीं कर पाती है. सूद ने 20 हजार प्रवासी कामगारों को नोएडा में घर ऑफर किया है. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि 20 हजार कामगारों के लिए घर बनाने का काम ‘नेशनल एसोसिएशन फॉर एलिवेशन कॉन्ट्रैक्टर के अध्यक्ष ललित ठुकराल के साथ मिलकर चौबीसों घंटे काम करेंगे.

इससे पहले सोनू ने पहली बार बताया है कि उनके पास हर रोज कितने लोग मदद मांगने आते हैं. सोनू सूद ने इस बारे में भी आंकड़े शेयर किए हैं. अपने ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने बताया था कि कितने लोग उनसे अलग-अलग माध्यम से मदद मांगने आते हैं. सोनू सूद द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों की मानें तो- ‘1137 ईमेल, 19,000 फेसबुक मैसेज, 4,812 इंस्टाग्राम मैसेज, 6,741 ट्विटर मैसेज…आज के हेल्प मैसेज’. इतने लोगों ने उनसे एक दिन में मदद मांगी थी. सोनू सूद समाज सेवा के कारण मसीहा बन गए हैं. यही कारण है कि वे सुर्खियों में बने रहते हैं.

मुख्य समाचार

भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

अब बिलावल और इमरान खान पर गिरी गाज, भारत ने एक्स अकाउंट किया ब्लॉक

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद...

विज्ञापन

Topics

More

    भूकंप के झटके से हिला राजस्थान का यह शहर, इतनी रही तीव्रता

    राजस्थान के झुंझुनू जिले में रविवार सुबह भूकंप के...

    पहलगाम हमले पर ब्रिटेन भारत के साथ: लिसा नैंडी बोलीं – आपका दर्द हमारा है!

    ब्रिटेन की संस्कृति, मीडिया और खेल मंत्री लिसा नैंडी...

    Related Articles