दिल्ली के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच रहा है. फिलहाल पूरे परिसर को खाली कराया जा रहा है. पुलिस चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रही है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट में बम की धमकी मिलने से वकीलों और न्यायाधीशों दोनों में ही दहशत फैल गई.
न्यायाधीश अचानक उठकर खड़े हो गए. यह अफरा-तफरी एक ईमेल के बाद हुई, जिसके जरिए न्यायालय प्रशासन को उच्च न्यायालय पर हमले की धमकी मिली. इसके बाद पुलिस और अन्य एजेंसियों ने तलाशी अभियान शुरू किया.
सूत्रों के मुताबिक, यह ईमेल महापंजीयक को सुबह लगभग 8.39 बजे मिला और कुछ न्यायाधीशों को इसकी सूचना दी गई.