Home उत्‍तराखंड देहरादून में सीबीआई की छापेमारी, बड़े घोटाले का खुलासा-मुख्य आरोपी गिरफ्तार

देहरादून में सीबीआई की छापेमारी, बड़े घोटाले का खुलासा-मुख्य आरोपी गिरफ्तार

0
सांकेतिक फोटो

रविवार को देहरादून में सीबीआई की दिल्ली से आई टीमों ने दून की टीम के साथ अलग-अलग छापेमारी की. इस छापेमारी के पीछे की वजह एक बड़ा घोटाला बताया जा रहा है. यहां से ही सीबीआई ने मुख्य आरोपी को दबोचा है।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई को सूचना मिली थी कि नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे में ठेके देने के बदले बड़े पैमाने पर रिश्वतखोरी चल रही है. इस सूचना के मिलने के बाद सीबीआई ने देहरादून सहित देश के कई हिस्सों में बड़ी छापेमारी रविवार सवेरे शुरू कर दी थी.

मिल रही जानकारी के अनुसार सीबीआई ने देहरादून में एक घर पर छापेमारी के दौरान करीब एक करोड़ रुपए की रिश्वत की रकम प्राप्त की है. इसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो की रेड अभी भी देश के कुछ शहरों में जारी हैं, रेलवे के कुछ और अधिकारियों और दूसरे लोगों की मिलीभगत की जानकारी मिलने के बाद अभी कई लोगों से पूछताछ चल रही है.

सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून में छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को एक करोड़ रुपए घूस लेते हुए पकड़ा गया, जिस घर में घूस ली जा रही थी वह रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी महेंद्र सिंह चौहान का है. बताया जा रहा है कि महेंद्र सिंह चौहान एक प्राइवेट कंपनी को नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे में ठेके देने के बदले एक करोड़ रुपये ले रहे थे.

चौहान के घर पर एक दूसरा व्यक्ति रुपए ले रहा था, उस व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद महेंद्र सिंह चौहान सहित तीन लोगों को सीबीआई ने अभी तक गिरफ्तार किया. सीबीआई सूत्रों के अनुसार कई राज्यों में अभी भी इस रिश्वतखोरी को लेकर छापेमारी जारी है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version