Home ताजा हलचल सोशल मीडिया के दुरुपयोग मामले में संसदीय समिति ने फेसबुक और ट्विटर...

सोशल मीडिया के दुरुपयोग मामले में संसदीय समिति ने फेसबुक और ट्विटर अधिकारियों को किया तलब

0
सांकेतिक फोटो

सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय स्थायी समिति ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने के मामले में 21 जनवरी को फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों को तलब किया है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक समिति ने नागरिकों के हितों का ख्याल करते हुए, सोशल न्यूज मीडिया प्लेटफॉर्म और डिजिटल स्पेस में महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा के लिए फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों को तलब किया है. दोनों कंपनियों के अधिकारियों को 21 जनवरी को समिति के सामने पेश होना होगा.

सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति ने यह समन ऐसे समय भेजा है, जब डाटा प्राइवेसी को लेकर काफी हंगामा जारी है. बैठक के लिए आधिकारिक एजेंडा में सांसदों से कहा गया है “इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधियों के लिए साक्ष्य और ‘सुरक्षित नागरिकों के अधिकारों और ऑनलाइन सोशल न्यूज़ मीडिया प्लेटफॉर्म जिसमें डिजिटल स्पेस में महिला सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया है के निवारण के विषय पर फेसबुक और ट्विटर के प्रतिनिधियों के विचारों को सुनने के लिए.”

वॉट्सऐप ने हाल ही में अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी की तारीख को 8 फरवरी से बढ़ाकर 15 मई किया है. इस पॉलिसी के मद्देनजर लाखों लोग पहले ही टेलीग्राम और सिग्नल जैसे विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं.

दोनों ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अक्टूबर में, डाटा प्रोटेक्शन और प्राइवेसी के मामलों को लेकर संयुक्त संसदीय समिति के सामने पेश हुए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version