पीएम मोदी अध्‍यक्षता में हुई बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा रद्द

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में परीक्षा को लेकर हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते सीबीएसई की कक्षा 12वीं की परीक्षा को रद्द किया जाए

इससे पहले पिछले महीने केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में राज्यों के शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिवों की बैठक हुई थी, जिसमें अलग-अलग राज्यों की तरफ से अलग सुझाव आए थे.

कुछ राज्‍यों ने जहां परीक्षा कराए जाने पर जोर दिया है, वहीं कुछ राज्‍यों ने कोविड महामारी के बीच परीक्षा टालने की अपील केंद्र सरकार से की है. बाद में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि इस बारे में कोई भी फैसला व्यापक विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा.

यहां उल्‍लेखनीय है कि कोरोना संकट के बीच सरकार ने अप्रैल में सीबीएसई की 10वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया था और कहा कि 10वीं के छात्र अब इंटरनल असेसमेंट के जरिये आगे की क्लास में जाएंगे.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles