चमोली जिले के थराली क्षेत्र में 22 अगस्त की रात आई भारी बारिश और बादल फटने (cloudburst) की घटना ने विद्युत व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। ऊर्जा निगम को इस आपदा में 300 से अधिक विद्युत पोल ढहने और 16 से अधिक ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने का सामना करना पड़ा है।
इसके चलते लगभग चार से पांच करोड़ रुपये का अनुमानित आर्थिक नुकसान सामने आया है, जिससे बिजली आपूर्ति बहाल करने के प्रयासों में चुनौतियाँ बढ़ गई हैं। हालांकि, ऊर्जा निगम की टीमों ने अथक प्रयासों के जरिए 29 गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल की है, जबकि एक गांव में अब भी ट्रांसफार्मर की मरम्मत जारी है।
आपदा का प्रभाव पिंडर क्षेत्र के थराली और देवाल ब्लॉक के 30 से अधिक गांवों में देखा गया। अधिकारियों ने बताया कि सड़कों और बुनियादी ढांचे को भी व्यापक क्षति पहुँची है। यह आपदा स्थानीय आवासीय और जनजीवन दोनों पर भारी प्रभाव डाल रही है, जिससे प्रभावितों के सामर्थ्य और राहत प्रयासों की अहमियत और बढ़ जाती है।