Home ताजा हलचल नीतीश कुमार के शपथ लेने पर चिराग पासवान ने तंज कसते हुए...

नीतीश कुमार के शपथ लेने पर चिराग पासवान ने तंज कसते हुए दी बधाई, कहा- आपको सीएम बनाने के लिए बीजेपी को बधाई-उम्मीद है कि आप..

0
सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान

बिहार सरकार के नए मुखिया नीतीश कुमार होंगे उन्होंने सोमवार को सीएम पद की शपथ ले ली है उनके साथ राज्य में चौदह मंत्रियों ने शपथ ली.

इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.

नीतीश को सीएम बनते ही तमाम बधाइयां मिलीं वहीं लोकजन शक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान ने भी नीतीश को अपने ही अंदाज में बधाई दी है.

चिराग पासवान ने बिहार चुनाव में जेडीयू की सभी सीटों पर उम्मीदवार खड़े कर पार्टी को नुकसान पहुंचाया था कहा जा रहा है कि इसके चलते जेडीयू इस कारण 43 सीटें ही जीत पाई, जबकि बीजेपी 74 सीटों से साथ एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

नीतीश के शपथ लेने के बाद किए गए ट्वीट में चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार को फिर से सीएम बनने की बधाई, उम्मीद है कि यह सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी.

उन्होंने कहा, ‘4 लाख बिहारीयों द्वारा बनाया गया बिहार विजन डॉक्यूमेंट आप को भेज रहा हूं ताकी उसमें से भी जो कार्य आप पूरा कर सकें वह कर दें, एक बार पुनः आप को मुख्यमंत्री बनने की और भारतीय जनता पार्टी को आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई.’

चिराग ने एनडीए के ही सीएम बने रहने की उम्मीद जताने के साथ नीतीश कुमार के पहले पाला बदलने की घटना को भी परोक्ष रूप से याद दिलाया, हालांकि बिहार विधानसभा चुनाव में लोकजन शक्ति पार्टी को कोई खास फायदा नहीं हुआ और मात्र एक सीट जीत सकी थी.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version