Home ताजा हलचल राजस्थान के मंत्री भंवरलाल मेघवाल का गुरुग्राम में निधन, सीएम अशोक...

राजस्थान के मंत्री भंवरलाल मेघवाल का गुरुग्राम में निधन, सीएम अशोक गहलोत ने जताया शोक

0

जयपुर| राजस्थान के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री भंवरलाल मेघवाल का निधन हो गया. वे लंबे समय से वेंटिलेटर पर थे. उनका निधन गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हुआ. 10 अप्रैल से ही वे मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. हाल ही में उनकी बेटी बनारसी देवी का भी निधन हो गया था.

बनारसी देवी भी कांग्रेस नेता रही थीं. भंवरलाल मेघवाल के निधन से राजस्थान कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर मेघवाल के निधन पर शोक जताया है.

गौरतलब है कि राजस्थान में अब विधानसभा की 2 सीटें खाली हो गई हैं. कुछ समय पहले भीलवाड़ा जिले के सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी की कोरोना से मौत हो गई थी मौत.

भंवरलाल मेघवाल की पहचान दलित नेता के तौर पर थी. वे चूरु जिले के सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे. मेघवाल राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री भी रहे थे.

भंवरलाल मेघवाल के निधन की वजह से प्रदेश कांग्रेस ने कल होने वाली बड़ी बैठक स्थगित कर दी है.

कल पूरे राजस्थान में राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई है. आपको याद दिला दें कि गत बुधवार को देर रात ब्रेन स्ट्रोक के बाद मेघवाल को मेदांता में भर्ती कराया गया था. सीएम अशोक गहलोत लगातार मेघवाल के स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version