आंध्र प्रदेश: एपीसीओ के पूर्व चैयरमैन के घर सीआईडी की बड़ी छापेमारी, अकूत काली संपत्ति का पता चला


हैदराबाद| आंध्र प्रदेश में आपराधिक जांच विभाग की बड़ी छापेमारी का काम जारी है. राज्य के खाजीपेट में शुक्रवार को सीआईडी द्वारा की गई छापेमारी में करोड़ों की अकूत काली संपत्ति को सीज किया गया है. शुक्रवार शाम सीआईडी की टीम ने राज्य के खाजीपेट में एपीसीओ (स्टेट हैंडलूम वीवर्स कोऑपरेटिव सोसाइटी) के पूर्व अध्यक्ष गुज्जला श्रीनिवासुलु के आवास पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान सीआईडी के अधिकारियों को श्रीनिवासुलु के पास से जो संपत्ति मिली उससे वो भी हैरान रह गए.

सीआईडी की टीम ने श्रीनिवासुलु के आवास की गहन छानबीन की तो यहां से 1 करोड़ रुपये तो कैश बरामद हुआ और इसके अलावा 3 किलोग्राम सोना, 2 किलोग्राम चांदी और संपत्ति के कई दस्तावेज बरामद हुए.सीआईडी ने इस सभी संपत्ति और कैश को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है. इस काली संपत्ति को लेकर श्रीनिवासुलु से सीआईडी की टीम ने काफी लंबी पूछताछ भी की है.

आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश राज्य हथकरघा बुनकर सहकारी समिति, जिसे एपीसीओ के नाम से जाना जाता है, यह आंध्र प्रदेश के पारंपरिक हथकरघा बुनकरों की सहकारी संस्था है. श्रीनिवासुलु इसी सोसायटी के चैयरमैन रह चुके हैं. यह आंध्र प्रदेश सरकार के हथकरघा और कपड़ा विभाग के अधीन आती है. सपीसीओ के आंध्र प्रदेश में कई शॉपिंग आउटलेट्स हैं. इस सोसाइटी को वर्ष 1976 में रजिस्टर्ड किया गया था. सीआईडी की इस छापेमारी के बाद खाजीपे में हडकंप मचा हुआ है.

इससे पहले बुधवार को आंध्र प्रदेश पुलिस ने एक कोषागार विभाग के कर्मचारी के ड्राइवर के ससुर के यहां जब छापेमारी की थी तो उसमें भी करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ था. इस दौरान पुलिस को 2.42 किलोग्राम सोना, 84.10 किलोग्राम चांदी, 15,55,560 रुपये नकद, 49.10 लाख रुपये के फिक्स्ड डिपॉजिट और नेशनल सेविंग स्कीम की रसीदें मिली थी.

मुख्य समाचार

बिहार विधानसभा चुनाव: 65.64 लाख वोटरों के नाम हटे, इस जिले से कटे सबसे ज्यादा नाम

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची...

कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल, जांच समिति गठित

कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल हो...

पुणे हिंसा: व्हाट्सएप स्टेटस बना बवाल की वजह, धार्मिक स्थल पर हमला और तोड़फोड़

मुंबई‑सटे यवात (दौंड तहसील, पुणे) में शुक्रवार दोपहर एक...

Topics

More

    कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल, जांच समिति गठित

    कानपुर में जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगियां डिरेल हो...

    Related Articles