Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड चुनाव 2022: सिसोदिया ने दिए संकेत, कर्नल अजय कोठियाल हो सकते...

उत्तराखंड चुनाव 2022: सिसोदिया ने दिए संकेत, कर्नल अजय कोठियाल हो सकते है आप का सीएम चेहरा

0
फोटो साभार-अमर उजाला

अगले साल उत्तराखंड में विधान सभा चुनाव होने है जिसको लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली. इन सबके दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार संकेत देते हुए कहा कि कर्नल अजय कोठियाल उत्तराखंड में आप का मुख्यमंत्री चेहरा हो सकते हैं.

रुड़की पहुंचे सिसोदिया ने गुरुवार को भाजपा पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार उत्तराखंड में पूरी तरह से नाकाम रही है. यहां तीन-तीन मुख्यमंत्री बदले गए, लेकिन लोगों की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे.

इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की जनता से कर्नल अजय कोठियाल को आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी से मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने पर सुझाव भी मांगा.कहा कि उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन हो- भ्रष्ट नेता या देशभक्त फौजी. कहा कि क्या कर्नल कोठियाल उत्तराखंड के अगले मुख्यमंत्री होने चाहिए?

सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर हो रहा है. भ्रष्टाचार रोक पाने में सरकार असफल रही है. कहा कि आगामी विधानसभा चुनावाें में आम आदमी पार्टी सभी विधानसभा सीट में अपने प्रतियाशी खड़े करेगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से खराब है. इसीलिए उत्तराखंड से पलायन हुआ है.

दिल्ली मॉडल की तर्ज पर आम आदमी पार्टी सत्ता में आने के बाद कार्य करेगी. शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर पार्टी बेहतर कार्य करेगी. उन्होंने साफ साफ कहा कि आम आदमी पार्टी आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को पार्टी में शामिल नहीं करेगी.

सिसोदिया ने कहा कि बेहतर शिक्षा बेरोज़गारी के कारण ही लोग उत्तराखंड से पलायन कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी सत्ता में आने पर उत्तराखंड वासियों के सपनों को साकार करेगी. जिन मुद्दों को लेकर आम उत्तराखंड का गठन हुआ था, उन्हीं मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी आगे बढ़ेगी. इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल, प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया, प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, उपाध्यक्ष शारिक अफरोज आदि मौजूद रहे.

बता दें कि मनीष सिसोदिया गुरुवार को रुड़की पहुंचे. सिसोदिया सड़क मार्ग से आज सुबह करीब 10 बजे रुड़की स्थित नारसन बॉर्डर पर पहुंचे. मनीष सिसोदिया का नारसन बॉर्डर पर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का आभार जताया. इसके बाद वह रुड़की के जीवनदीप आश्रम पहुंचे. यहां वह शतचंडी महायज्ञ में शामिल हुए और मां भगवती का आशीर्वाद लिया. 

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, उपाध्यक्ष शारिक अफ़रोज़, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अमजद उस्मानी,आप नेता राजू विराटिया, प्रेम सिंह, जितेंद्र मलिक, शाहवकार चिश्ती, मंगलौर सभासद सरफ़राज़, संजय तिवारी, डॉ. नरेंद्र और सुनील सिंघल मौजूद रहे.

सिसोदिया ने बुधवार को ट्वीट कर ये जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा था कि कल उत्तराखंड आ रहा हूं. रुड़की के जीवनदीप आश्रम में चल रहे शतचंडी महायज्ञ में शामिल होकर मां भगवती की आराधना कर उनका आशीर्वाद लूंगा. मन में एक प्रश्न है जिस पर कल चर्चा भी करूंगा.

कल मिलते हैं उत्तराखंड में… जय मां भगवती. बता दें कि बीते दिनों दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी एक दिन के दौरे पर देहरादून आए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version