देहरादून — राजधानी देहरादून के Circle Club में शनिवार रात को आयोजित पार्टी के दौरान एक आतिशबाज़ी स्टंट हादसे में सैकड़ों लोग दहशत में आ गए। रिपोर्टों के अनुसार, बारटेंडर ने आग उगलने का कारनामा दिखाया, लेकिन अचानक लपटें उनके चेहरे की ओर लौट आईं। दो बारटेंडर गंभीर रूप से झुलस गए और चेहरे पर भयंकर चोटें आईं।
मौके पर मौजूद भीड़ में अफरा-तफरी मच गई और लोग जल्दी-जल्दी बाहर निकलने लगे। पुलिस और आपात सेवा तुरंत मौके पर पहुंची। सौभाग्यवश आग बड़ी त्रासदी में नहीं बदली, वरना परिणाम और भयावह हो सकता था।
स्थानीय पुलिस ने क्लब मैनेजमेंट को इस लापरवाही के लिए ₹10,000 का जुर्माना लगाया है और चेतावनी दी है कि यदि इस तरह के खतरनाक स्टंट फिर हुए तो लाइसेंस रद्द करने की भी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने शहर में रात के क्लबों में सुरक्षा उपायों की पोल खोल दी है। लोगों की मांग है कि मनोरंजन स्थल अधिक सुरक्षित हों, और आग, बचाव व इमरजेंसी प्रबंधन की अच्छी तैयारी हो।