Home उत्‍तराखंड चंपावत: लोहाघाट में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, तीन की...

चंपावत: लोहाघाट में बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा, तीन की मौत-सीएम धामी ने जताया दुख

0
फोटो साभार -जागरण

चंपावत जिले के लोहाघाट में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां के रीठा डांडा मीडार मार्ग पर सोमवार शाम को कुलियाल गांव के चामी तोक के करीब एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

जबकि वाहन में सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए पीएचीसी रीठा साहिब लाया जा रहा है. सीएम धामी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों को दो लाख और घायलों का 50 हजार देने की घोषणा की है.

बोलेरो वाहन संख्या यूके 04 टीए 4777 नानकमत्त्ता से बिनवाल गांव आ रहे रही थी. डांडा मीडार मार्ग पर डीली बैंड के समीप अनियंत्रित होकर वाहन लगभग दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा. वाहन में सवार चंद्रा देवी 85 पत्नी चिंतमणी निवासी चंद्रकोट बिनवाल गांव, मनोरथ 90 पुत्र आनदेव निवासी बिनवाल गांव खेतिया, पान सिंह परवाल 93पुत्र गणेश सिंह परवाल निवासी परेवा की मौके पर ही मौत हो गई.

रंजीत सिंह 28 पुत्र हर प्रसाद निवासी उगनपुर बहेड़ी बरेली, डालचंद 33 वर्ष पुत्र दलीप सिंह उगनपुर बहेड़ी बरेली, गौरी थ्वाल 12पुत्री कृष्णा थ्वाल निवासी सनस्यू नैनीताल, पार्वती देवी 60 पत्नी रेवादत्त्त निवासी खनस्यू नैनीताल, भुवन चंद्र सनवाल 34 पुत्र नारायण दत्त निवासी खनस्यू नैनीताल, भुवन चंद्र गौला 36 पुत्र कृष्ण चंद्र गौला निवासी गोलडांडा गंभीर रूप से घायल हो गए.

ग्रामीण व पुलिस व राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने गंभीर स्प से घायलों को खाई से बहार निकाल कर प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी रीठा लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी पाटी रेफर कर दिया गया. सूचना के बाद पाटी के तहसीलदार हरीश नाथ गोस्वामी, रीठा साहिब के थानाध्यक्ष विपिन चंद्र जोशी ने मौके में पहुंचकर खाई से निकाला.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version