Home ताजा हलचल पटियाला जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तबियत बिगड़ी,...

पटियाला जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की तबियत बिगड़ी, चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती-जानें डिटेल्स

0
नवजोत सिंह सिद्धू

रोडरेज मामले में एक साल की सजा के बाद पटियाला जेल में बंद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू को चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) में सोमवार को भर्ती कराया गया. कांग्रेस नेता ने कोर्ट अर्जी लगाकर खराब सेहत का हवाला देते हुए अपने इलाज की अनुमति मांगी थी. सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी.

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सिद्धू (58) की संस्थान के हीपैटोलॉजी विभाग में मेडिकल जांच की गई. दोपहर में, सिद्धू को पीजीआईएमईआर में भर्ती किया गया, जहां उन्हें पटियाला जेल से भारी सुरक्षा के बीच लाया गया था. सूत्रों ने बताया कि अस्पताल में और भी जांच किये जाने की उम्मीद है.

बताया जा रहा है कि जेल में सिद्धू को एक स्पेशल डाइट दी जा रही है क्योंकि उन्होंने जेल में गेहूं की रोटी खाने से मना कर दिया था. उन्होंने कहा था कि वह पिछले काफी लंबे समय से गेहूं की रोटी नहीं खा रहे हैं इसलिए वह इसे नहीं खा सकते. जांच के बाद सिद्ध को जेल में स्पेशल डाइट दी जा रही है. जिसमें उन्हें सुबहरोजमेरी चाय, सफेद पठे का आधा ग्लास जूस या फिर नारियल पानी पीने की सलाह दी गई है.

कांग्रेस की पंजाब इकाई के पूर्व प्रमुख द्वारा एक स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण करने के बाद उन्हें 20 मई को पटियाला केंद्रीय जेल भेज दिया गया था. उन्हें 1988 के रोडरेज के एक मामले में उच्चतम न्यायालय ने एक साल की सश्रम कैद की सजा सुनाई थी. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.

सिद्धू को दो सप्ताह पहले जांच के लिए पटियाला के राजेंद्र अस्पताल ले जाया गया था. क्रिकेटर से नेता बने सिद्धू के वकील एसपीएस वर्मा ने हाल में कहा था कि सिद्धू ने जेल में एक विशेष आहार का अनुरोध किया था. वकील के अनुसार सिद्धू, गेहूं से बनी वस्तुएं, चीनी, मैदा और कुछ अन्य खाद्य वस्तुएं नहीं खा सकते हैं.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version