दो दिन काशी में दीदी: पीएम के संसदीय क्षेत्र में ममता, गंगा आरती में शामिल होकर कल अखिलेश के साथ करेंगी रैली

साल 2021 के अप्रैल महीने में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके ही गृह राज्य में जबरदस्त घेराबंदी की थी. पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बंगाल में भगवा लहराने के लिए दीदी के खिलाफ सारे सियासी दांव आजमाएं थे. लेकिन भाजपा दीदी का किला बंगाल में भेद नहीं पाई. लेकिन दीदी और पीएम मोदी के बीच शुरू हुआ टकराव अभी भी जारी है. इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने भाजपा को घेरने के लिए वही फार्मूला अपनाया है जो पीएम मोदी और अमित शाह ने बंगाल में दांव चला था. पिछले महीने फरवरी की शुरुआत में ममता ने अखिलेश यादव के साथ एक मंच पर राजधानी लखनऊ में चुनावी रैली भी की थी.

अब बात को आगे बढ़ाते हैं. आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से जुड़ी दो बातें हैं. पहली यह है कि पिछले महीने की 27 फरवरी को बंगाल में नगर निकाय के चुनाव हुए थे. जिसके रिजल्ट आज जारी किए जा रहे हैं. बंगाल निकाय चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी का जलवा बरकरार है. ममता की पार्टी ने अब तक 107 सीटों में से 93 पर जीत हासिल कर ली है. वहीं 30 साल में पहली बार भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी को झटका लगा है. टीएमसी ने सुवेंदु के गढ़ माने जाने वाले कांथी नगर पालिका के 21 में से 18 वार्डों में जीत हासिल की है.

दूसरी बात यह है कि निकाय चुनाव में मिली भारी जीत से उत्साहित दीदी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर आ रहीं हैं. शाम को वह काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगी और दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगी. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में सपा और उसके सहयोगी दलों का समर्थन कर रहीं हैं. दीदी की काशी दौरे को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी गुरुवार को पहुंच रहे हैं.

–शंभू नाथ गौतम

मुख्य समाचार

UKSSSC PAPER LEAK: बेरोजगार संघ का दावा, परीक्षा से पहले मिल चुका था पूरा सेट

आज (रविवार को) उत्तराखंड में UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक...

देश के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी, ‘हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है’

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम...

ट्रम्प की नजर अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड पर, इसलिए है जरुरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह...

Topics

More

    UKSSSC PAPER LEAK: बेरोजगार संघ का दावा, परीक्षा से पहले मिल चुका था पूरा सेट

    आज (रविवार को) उत्तराखंड में UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक...

    ट्रम्प की नजर अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड पर, इसलिए है जरुरी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह...

    मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

    भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड...

    Related Articles