Home क्राइम दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के हल्‍के झटके, जान-माल के नुकसान...

दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के हल्‍के झटके, जान-माल के नुकसान की कोई खबर नही

0
सांकेतिक फोटो

गुरुवार सुबह राजधानी दिल्‍ली में भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए. नैशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिक्‍टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही. जान-माल के नुक्सान की कोई खबर नही.

भूकंप का केंद्र नई दिल्‍ली से 2.8-8 किलोमीटर उत्‍तर-पश्चिम में था. इससे पहले, 26 जनवरी को साउथ-वेस्‍ट दिल्‍ली में झटके महसूस किए गए थे जिनकी तीव्रता 1.9 थी. दक्षिण-पश्चिम दिल्‍ली में ही 22 जनवरी को भी इतनी ही तीव्रता का भूकंप आया था.

NCS की वेबसाइट पर मौजूद डेटा के मुताबिक, दिल्‍ली या उसके 200 किलोमीटर के दायरे में पिछले साल कुल 51 छोटे-मध्‍यम तीव्रता के भूकंप आए थे. पिछले महीने, क्रिसमस की सुबह भी 2.3 तीव्रता का भूकंप आया था. उससे पहले, 17 दिसंबर को भी दिल्‍ली-एनसीआर के लोगों ने झटके महसूस किए थे. तब रिक्‍टर स्‍केल तीव्रता 4.2 दिखा रहा था.

पिछले साल आए भूकंपों के बाद, NCS ने दिल्‍ली-एनसीआर में एक भूभौतिकीय सर्वेक्षण शुरू किया है. पृथ्वी की सतह की खामियों का पता लगाने के लिए उपग्रह की तस्वीरों और भूगर्भीय क्षेत्र की जांच का एनालिसिस करेगा. इन दोनों सर्वे के 31 मार्च तक पूरा होने की उम्‍मीद है. भूकंप और उनके झटकों के सटीक स्रोतों का पता लगाने के लिए 11 अस्थायी अतिरिक्त स्टेशनों को तैनात किया गया है. इन स्टेशनों से डेटा लगभग रियलटाइम में हासित होता है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version