हिमाचल: चंबा में महसूस किए गए भूकंप के झटके, जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं

चंबा| हिमाचल प्रदेश के चंबा में दोपहर करीब 1 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई. हालांकि भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. जबकि भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की ओर से दी गई है.

बहरहाल, भूकंप आने के बाद लोग डर कर कड़ाके की ठंड में अपने घरों से बाहर निकल आए और सुरक्षित स्थान पर आकर खड़े हो गए. जबकि काफी देर तक लोग अपने घर में नहीं गए. हालांकि अभी तक भूकंप के झटकों से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. आपको बता दें कि हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप चंबा जिले में आते हैं.

हिमाचल में सबसे अधिक भूकंप चंबा जिले में आते हैं. इसके बाद किन्नौर और शिमला, मंडी संवेदनशील जोन में हैं. शिमला जिले को लेकर भी चेतावनी दी गई थी कि यह शहर भूकंप जैसी आपदा के लिए तैयार नहीं है. किन्नौर में 1975 में बड़ा भूकंप आ चुका है. वहीं, कांगड़ा में 1905 में भूकंप आया था, जिसमें 20 हजार लोगों की जान गई थी.

वहीं, वैज्ञानिकों ने हिमालय पर्वत शृंखला में सिलसिलेवार भूकंप को लेक चेतावनी जारी की है. कहा है कि यहां बड़ा भूकंप आ सकता है. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ या उससे भी अधिक हो सकती है. वैज्ञानिकों का दावा है कि हिमालय के आसपास घनी आबादी वाले देशों में इससे भारी तबाही मच सकती है.

राजधानी दिल्ली भी इसकी जद में होगी. हालांकि ये भूकंप कब आएंगे इसका अनुमान फिलहाल नहीं लगाया गया है. वैज्ञानिकों के मुताबिक पूर्वी भारत के अरुणाचल प्रदेश से लेकर पश्चिम में पाकिस्तान तक फैली हिमालय पर्वत माला सिलसिलेवार भूकंपों का गढ़ बन सकती है.

यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा का शोध सीसमोलॉजिकल रिसर्च लेटर्स जर्नल के अगस्त के अंक में प्रकाशित हुआ था.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles