Home खेल-खिलाड़ी आईपीएल 2020: कार्तिक का इस्तीफा, मोर्गन बनाए गए नाइट राइडर्स के नए...

आईपीएल 2020: कार्तिक का इस्तीफा, मोर्गन बनाए गए नाइट राइडर्स के नए कप्तान

0
दिनेश कार्तिक और इयोन मॉर्गन

अबुधाबी|…. दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को आईपीएल 2020 के 32वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा फैसला लिया है.

कार्तिक ने आईपीएल 2020 के लिए शेष मैचों में कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी इयोन मॉर्गन को सौंप दी है. जी हां, इसका मतलब है कि मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइटराइडर्स की कप्‍तानी इयोन मॉर्गन करेंगे.

दिनेश कार्तिक ने केकेआर प्रबंधन को जानकारी दी है कि वह अपनी बल्‍लेबाजी पर ध्‍यान देना चाहते हैं और टीम की जीत में योगदान देना चाहते हैं, जिसके मद्देनजर वह कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी इयॉन मॉर्गन को सौंप रहे हैं.

बता दें कि कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिये केकेआर के कप्‍तान बदलने की जानकारी साझा की है.

केकेआर ने ट्वीट में सीईओ और एमडी वैंकी मैसूर का बयान दिया, ‘दिनेश कार्तिक और इयोन मॉर्गन ने इस टूर्नामेंट में एकसाथ शानदार काम किया और भले ही मॉर्गन अब कप्‍तानी संभाल रहे हो, तो यह भी बढ़‍िया भूमिका में बदलाव है.’

इसी के साथ केकेआर ने एक विज्ञप्ति जारी की, जिसमें वैंकी मैसूर के हवाले से कहा गया, ‘हम भाग्‍यशाली हैं कि दिनेश कार्तिक जैसे लीडर्स हैं, जो हमेशा टीम को पहले रखते हैं.

उनके जैसे व्‍यक्ति को इस तरह का फैसला लेने के लिए काफी हौसले की जरूरत है. हम जहां उनके फैसले से हैरान हैं, वहीं उनकी इच्‍छाओं की इज्‍जत करते हैं.

हम भाग्‍यशाली हैं कि इयोन मॉर्गन अब टीम का नेतृत्‍व करेंगे. मॉर्गन केकेआर के उप-कप्‍तान थे और उनके नेतृत्‍व में इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम ने 2019 विश्‍व कप खिताब जीता था. हम उम्‍मीद करते हैं कि यह बदलाव टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा.’

कोलकाता नाइटराइडर्स ने अपनी विज्ञप्ति में आगे कहा, ‘केकेआर परिवार की तरफ से हम दिनेश कार्तिक को पिछले ढाई साल कप्‍तान के रूप में योगदान देने के लिए धन्‍यवाद देते हैं और इयोन मॉर्गन को आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’

पता हो कि कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने मौजूदा आईपीएल में सात में से चार मुकाबले जीते हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर हैं.






NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version