चंडीगढ़: अमृतसर के बीएसएफ मुख्यालय में जवान ने की फायरिंग, 5 जवानों की मौत-एक घायल

चंडीगढ़| पंजाब के अमृतसर स्थित सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय में एक जवान तैश में आकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी है. इस घटना में गोली चलाने वाले जवान सहित 5 जवानों की मौत हुई है. साथी ही एक घायल जवान का इलाज चल रहा है.

उसकी हालत गंभीर है. इस घटना के बाद गोली चलाने वाले जवान ने खुद को भी गोली मार ली थी. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया. गोली चलाने वाले आरोपी जवान की पहचान महाराष्ट्र के सुतप्पा के रूप में हुई है.

घटना पर बीएसएफ ने बयान जारी किया है. बीएसएफ ने कहा है कि यह घटना अमृतसर के हेडक्‍वार्टर 144 बटालियन खासा में हुआ है. इस घटना में गोली चलाने वाले जवान सतप्‍पा सहित 6 जवान घायल हुए थे. इनमें से पांच की मौत हो गई है, जबकि एक का इलाज चल रहा है. उसकी हालत गंभीर है. साथ ही घटना की कोर्ट का इंक्‍वायरी के आदेश भी दे दिए गए हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि समय से ज्यादा टाइम तक ड्यूटी करने के चलते जवान मानसिक तनाव से गुजर रहा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक ड्यूटी के समय को लेकर जवान की अपने अधिकारियों से कहासुनी भी हुई थी. जिसके बाद रविवार को गुस्साए जवान ने परिसर में ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. जिससे वहां अफरातफरी का माहौल हो गया और अन्य जवान जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.

मुख्य समाचार

Topics

More

    आईओसी ने बहाल की साझेदारी, आईओए ने किया स्वागत

    नई दिल्ली| भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक...

    Related Articles