साथ निभाना साथिया 2 : ‘गोपी बहू’ ने गहना से मिलवाया, बेतहाशा काम और घरवालों के ताने, दुखभरी है कहानी

मुंबई| इन दिनों कई टीवी शोज को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं, कोई शो लॉन्च हो रहा है तो कई किसी शो का ट्रेलर आ चुका है.

वहीं इन्हीं में सबसे ज्यादा चर्चाएं हैं, मशहूर टीवी शो साथ निभाना साथिया के आने वाले दूसरे सीजन यानी ‘साथ निभाना साथिया 2’ को लेकर.

बीते दिनों इस शो की एक पुरानी क्लिप को लेकर एक मीम ऐसा जबरदस्त हिट हुआ कि मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया.

यहां तक कि इसका एक प्रोमो भी रिलीज हो चुका है, जिसमें गोपी बहू यानी एक्ट्रेस देबोलीना भट्टाचर्जी भी नजर आ चुकी हैं.

वहीं अब इस शो का दूसरा प्रोमो सामने आया है, जिसमें गहना को इंट्रोड्यूस कराया गया है.

‘रसोड़े में कौन था’ को लेकर बने जबरदस्त मीम्स के बाद ‘साथ निभाना साथिया 2’ पर इतनी तेजी से काम शुरू हो चुका है कि जल्द ही ये शो टीवी पर रिलीज होने वाला है.

वहीं इस टीवी सीरीज का दूसरा प्रोमो शो के एक फैन क्लब ने शेयर किया है, ये प्रोमो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.

इस प्रोमो में गोपी बहू शो की लीड किरदार यानी ‘गहना’ से मिलवा रही हैं. यहां देखें वायरल हो रहा ये प्रोमो वीडियो-


इस वीडियो में दिख रहा है कि ‘गहना’ एक अच्छे-खासे परिवार में काम करती है. उसे घरवालों ने बेतहाशा काम दे रखा है. यहां पर ना सिर्फ उससे खूब काम करवाया जाता है, बल्कि बेहद खराब बर्ताव भी किया जाता है.

जिससे गहना दुखी है लेकिन कुछ बोल नहीं पाती है. उसके लिए घर का एक सदस्य बोलता है लेकिन उसे भी घरवाले ताने सुनाने लगते हैं.

उस शख्स से कहा जाता है कि – आप नौकरानी को बहूरानी बना लें…. यही इस पूरे धारावाहिक की थीम मालूम होती है.

साभार-न्यूज़ 18

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles