Home ताजा हलचल नड्डा के काफिले पर हमला: अलर्ट मोड में सरकार, तीन IPS अधिकारियों...

नड्डा के काफिले पर हमला: अलर्ट मोड में सरकार, तीन IPS अधिकारियों को डेप्युटेशन पर दिल्ली बुलाया गया

0

नई दिल्ली|….. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले के बाद सरकार अलर्ट मोड पर नजर आ रही है. हाल ही में पश्चिम बंगाल के तीन आईपीएस अफसरों को सेंट्रल डेप्युटेशन पर बुलाया गया है.

यह जानकारी सरकार सूत्रों से मिली है. इन तीनों अधिकारियों को नड्डा की सुरक्षा में हुई कथित लापरवाही के चलते तलब किया गया है. दोनों पार्टियां बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं.

इससे पहले भी केंद्र की तरफ से राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय और पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को तलब किय गया था.

इसपर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सवाल उठाए थे. उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला को शुक्रवार को पत्र लिखा था.

उन्होंने जेपी नड्डा पर ही इस हमले का आरोप लगाया था. पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा है कि दोनों अधिकारी 14 दिसंबर को दिल्ली नहीं जाएंगे. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह फैसला राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद लिया था.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को दो दिनों के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. दौरे के दूसरे दिन नड्डा बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ 24 परगना स्थित डायमंड हार्बर जा रहे थे.

इसी दौरान कुछ लोगों ने इस काफिले पर हमला कर दिया था. इसके बाद बीजेपी ने टीएमसी पर इस हमले के आरोप लगाए थे. खास बात है कि यह क्षेत्र राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी का संसदीय क्षेत्र है.

यूपीके सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई राजनेताओं ने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए थे. नड्डा पर हमले के बाद अब अमित शाह भी बंगाल दौरे की तैयारी कर रहे हैं. घटना के बाद डायमंड हार्बर पहुंचे नड्डा ने बताया था कि इस घटना में 8 लोग घायल हो गए थे.

इसके अलावा उन्होंने कहा था कि वह बुलेटप्रूफ गाड़ी की वजह से बच सके थे. हालांकि, ममता बनर्जी इसे बीजेपी की नौटंकी बता रही हैं. मामले में 7 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version