बिहार में दूल्हे को दुल्हन घर ले जाने के लिए कंधे पर बिठाकर नदी पार करानी पड़ी

बिहार में शादी के बाद दुल्हन का पति के घर आने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नई नवेली दुल्हन को दूल्हा नदी पार कराता हुआ दिख रहा है. उत्तराखंड में पहाड़ टूटने की घटना हो रही है तो बिहार के कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ में लोगों का किस कदर बुरा हाल है, उसका एक वीडियो दो दिन से वायरल हो रहा है.

किशनगंज के सिंघीमारी कनकई नदी के पलसा घाट पर एक दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को अपने कंधे पर लेकर नदी पार करते दिख रहा है. पलसा सीमावर्ती गांव है. उसके बाद नेपाल है. सरकारी उपेक्षा से अब तक कनकई नदी पर पुल नहीं बन पाया है . दरअसल किशनगंज में कनकई नदी के पलसा घाट से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसमें एक दूल्हा अपनी नई नवेली दुल्हन को अपने कंधे पर लेकर नदी पार करते दिख रहा है.

शनिवार को दूल्हा शिवा कुमार सिंह लोहागाड़ा गांव से बारात लेकर पलसा गांव गए थे. रविवार को वापस लौटते वक्त आधी नदी तो नाव से पार कर ली लेक‍िन उसके बाद नाव आगे नहीं जा सकती थी. तब दूल्हे ने अपनी नई नवेली दुल्हन को कंधे में उठाया और फ‍िर नदी पार करने लगा. इस वाकये का वहीं मौजूद लोगों ने वीड‍ियो बना ल‍िया और सोशल मीड‍िया पर अपलोड कर द‍िया .

यह वीड‍ियो वायरल होते ही क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया. बता दे बीते दिनों राजधानी पटना में हुई मूसलाधार बारिश के बाद विधानसभा समेत कई मंत्रियों के घर भी तालाब नजर आए थे. इसमें उपमुख्यमंत्री रेणु देवी का भी घर पूरी तरह डूब गया था. इसका भी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने नीतीश सरकार पर सवाल उठाए थे.

मुख्य समाचार

जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के करीब, इस दिन होगा उद्घाटन

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के...

नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, खिताब बचाने में रहें नाकाम

टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल...

छत्तीसगढ़ सुगमा में ₹5 लाख का इनाम वाली महिला नक्सल की एनकाउंटर में मौत

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने एक...

Topics

More

    जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के करीब, इस दिन होगा उद्घाटन

    नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट यानी जेवर एयरपोर्ट अब खुलने के...

    नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से बाहर, खिताब बचाने में रहें नाकाम

    टोक्यो में चल रहे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल...

    Related Articles