Home खेल-खिलाड़ी Ind Vs Eng, 4th Test: तीसरे दिन ‘हिटमैन रोहित’ का जलवा,...

Ind Vs Eng, 4th Test: तीसरे दिन ‘हिटमैन रोहित’ का जलवा, टीम इंडिया ने ली 171 रनों की बढ़त

0

लंदन|….टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें की लंदन के केनिंग्टन ओवर मैदान पर भिड़ंत हो रही है. आज खेल का तीसरा दिन है. टीम इंडिया की पहली पारी 191 पर ढेर हो गई थी, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 290 रन बनाए.

इंग्लैंड ने पहली पारी के आधार पर 99 रन की बढ़ल हासिल की. वहीं, टीम इंडिया दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक 90 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए. जडेजा 22 *और कोहली 9* रन बनाकर नाबाद लौटे. इंग्लैंड की पहली पारी की लीड के आधार पर टीम इंडिया के पास 171 रनों को बढ़त है. और उसके 7 विकेट शेष है. टीम इंडिया की तरफ से रोहित ने 127, पुजारा ने 61 और राहुल ने 46 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड की तरफ से ओली पोप ने 2 और एंडरसन ने एक विकेट लिया.

शुक्रवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए थे और 56 रन पीछे थी. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा 20 और केएल राहुल 22 रन बनाकर नाबाद थे. अब शनिवार को टीम इंडिया बड़ा स्कोर खड़ा करने की फिराक में होगा.

ओली पोप और क्रिस वोक्स की अर्धशतकीय पारियों की मदद से इंग्लैंड ने दूसरे दिन शुरुआती झटकों से उबरकर अहम बढ़त ली. इंग्लैंड की पारी में पोप को चाय के बाद शार्दुल ठाकुर ने 81 रन के स्कोर पर बोल्ड किया. उन्होंने 159 गेंद की अपनी पारी में छह चौके लगाए और महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं. उन्होंने पांचवें विकेट के लिए जॉनी बेयरस्टो (37) के साथ 89 रन जोड़े.

वहीं, मोईन अली के साथ छठे विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप की. वहीं, पोप ने वोक्स के संग सातवें विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी की. वोक्स ने रन आउट होने से पहले निचले क्रम पर 60 गेंद में 11 चौकों की मदद से 50 रन बनाए.

इंग्लैंड ने शुक्रवार को तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया था. इंग्लैंड ने 25 ओवर के पहले सत्र में 86 रन बनाए. सुबह उमेश यादव ने पहले घंटे में दो विकेट चटकाए. उन्होंने क्रेग ओवर्टन (1) और डेविड मलान (31) का शिकार किया. उमेश ने ओवर्टन के रूप में अपना 150वां टेस्ट विकेट लिया.

पिछले नौ महीने में पहला टेस्ट खेल रहे उमेश ने इससे पहले गुरुवार को फॉर्म में चल रहे जो रूट को सस्ते में आउट किया था. उमेश के अलावा जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट हासिल किया.

टीम इंडिया -इंग्लैंड की प्‍लेइंग इलेवन

टीम इंडिया : विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्‍वर पुजारा, अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज.

इंग्‍लैंड: जो रूट (कप्‍तान), रोरी बर्न्‍स, हसीब हमीद, डेविड मलान, ओली पोप, जॉनी बेयरस्‍टो (विकेटकीपर), मोईन अली, क्रिस वोक्‍स, क्रेग ओवर्टन, ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version