Home ताजा हलचल दो तरफा जंग के हालात का सामना कर रहा भारत, 8 माह...

दो तरफा जंग के हालात का सामना कर रहा भारत, 8 माह में पाक ने 3186 बार तोड़ा सीजफायर

0
सांकेतिक फोटो

नई दिल्ली| चीन पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चालबाजियां करने से बाज नहीं आ रहा. ताजा जानकारी के मुताबिक, पेंगोंग झील के पास वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन अब ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछा रहा है, जबकि दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव कम करने के लिए उच्च स्तरीय बातचीत हो रही है. इसी के साथ ही भारत को दो तरफा युद्ध जैसे हालात का सामना करना पड़ रहा है. एक तरफ चीन है और दूसरी और उसका दोस्त पाकिस्तान.

चीन के साथ जारी तनाव के बीच सरकार ने कहा कि पिछले आठ महीनों में जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन की कुल 3186 घटनाएं हुईं. रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में ये जानकारी दी. नाइक ने बताया कि एक जनवरी से 31 अगस्त के बीच जम्मू क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय सीमा के पास सीमापार से गोलीबारी की 242 घटनाएं हुई हैं.

मंत्री ने कहा कि एक जनवरी से सात सितंबर के बीच जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के नजदीक सीजफायर उल्लंघन की कुल 3186 घटनाएं हुई. उन्होंने कहा कि इस साल सात सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में सेना के आठ जवान मारे गए और दो अन्य घायल हो गए.

श्रीपद नाइक ने कहा, ‘सीजफायर उल्लंघन के लिए उचित जवाबी कार्रवाई, भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) द्वारा की गई है.’ उन्होंने कहा कि युद्धविराम उल्लंघन के सभी मामले हॉटलाइन, फ्लैग मीटिंग और दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच वार्ता के माध्यम से पाकिस्तानी अधिकारियों के साथ उठाए गए हैं.

साभार-न्यूज़ 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version