Home ताजा हलचल भारत को जल्‍द राहत की उम्मीद नहीं, लंबे समय तक रह सकता...

भारत को जल्‍द राहत की उम्मीद नहीं, लंबे समय तक रह सकता है कोरोना: डब्लूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार भले ही राहत देने वाली हो लेकिन विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) के वैज्ञानिक इसे अभी भारत के लिए राहत की खबर नहीं मानते हैं.

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की मुख्‍य वैज्ञानिक डॉ सौम्‍या स्‍वामीनाथन का कहना है कि भारत में कोरोना एक तरह से महामारी के स्‍थानिकता के चरण में प्रवेश कर रहा है, जहां पर कोरोना का निम्‍न और मध्‍यम स्‍तर का संक्रमण जारी है.

डॉ. सौम्‍या ने बताया कि स्थानिक अवस्था तब होती है जब कोई आबादी किसी भी वायरस के साथ ही रहना सीख जाती है. उन्‍होंने उम्‍मीद जताई है कि WHO का तकनीकी समूह भारत की कोवैक्सीन को उसके अधिकृत टीकों में शामिल करने की मंजूरी देने के लिए संतुष्ट होगा. उन्‍होंने कहा मुझे विश्‍वास है कि सितंबर के मध्य तक कोवैक्‍सीन को मंजूरी मिल सकती है.

द वायर को दिए एक इंटरव्‍यू में स्‍वामीनाथन ने कहा कि भारत के आकार और अलग-अलग क्षेत्रों में जनसंख्‍या की विविधता और लोगों में वायरस से लड़ने के लिए विकसित प्रतिरोधक क्षमता को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत में काफी लंबे समय तक कोरोना का संक्रमण जारी रहेगा. उन्‍होंने कहा कि आने वाले कुछ सालों तक इसी तरह कोरोना में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.

स्‍वामीनाथन ने कहा कि कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हम कह सकते हैं कि हम कोरोना संक्रमण के स्‍थानिकता के चरण में प्रवेश कर चुके हैं. भारत में फिलहाल निम्‍न और मध्‍यम स्‍तर का संक्रमण जारी है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार पिछले काफी समय से स्थिर है और उसने काफी समय से कोई बड़ा उछाल देखने को नहीं मिला है. भारत की आबादी और प्रतिरक्षा की स्थिति को देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि आगे भी ऐसी ही उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.

साभार-न्यूज 18

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version