Home उत्‍तराखंड वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वी विनय कुमार का धामी सरकार ने वीआरएस किया...

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वी विनय कुमार का धामी सरकार ने वीआरएस किया मंजूर

0

साल 1990 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी वी विनय कुमार का धामी सरकार ने वीआरएस (स्वैच्छिक रिटायरमेंट) स्वीकार कर लिया है. आईपीएस अधिकारी विनय कुमार ने कुछ दिनों पहले वीआरएस के लिए आवेदन किया था.

राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के अनुमति के बाद विनय कुमार की अगले महीने 1 सितंबर 2021 से स्वैच्छिक रिटायरमेंट माना जाएगा. उत्तराखंड कैडर के आईपीएस अधिकारी और कर्नाटक राज्य के रहने वाले विनय कुमार कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.

यहां हम आपको बता दें कि कुछ समय पहले गृह मंत्रालय के इंटेलिजेंस विंग में वरिष्ठ पद पर तैनात थे . डीजी विनय कुमार साल 2017 में उत्तराखंड आए थे. इसके बाद यहां 3 साल काम करने के बाद एक बार फिर से प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में चले गए.

अब उन्होंने वीआरएस लेने का फैसला किया है, जिसे उत्तराखंड सरकार ने मंजूर कर लिया है. बता दें कि वरिष्ठ विनय कुमार साफ-सुथरी छवि के आईपीएस माने जाते हैं. हालांकि उन्होंने समय से पहले रिटायरमेंट क्यों लिया, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version