Home ताजा हलचल PAK vs WI-2nd Test:पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 109 रनों से हराया, सीरीज...

PAK vs WI-2nd Test:पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 109 रनों से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर

0

जमैका|… पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को जमैका के सबीना पार्क में खेले गए दूसरे टेस्ट में 109 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. मैच के आखिरी दिन वेस्टइंडीज को जीत के लिए 280 रन की जरूरत थी, लेकिन शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) की घातक गेंदबाजी के सामने कैरेबियन टीम 219 रनों पर ऑलआउट हो गई.

पहली पारी में 51 रन देकर छह विकेट झटकने वाले अफरीदी ने दूसरी पारी में चार विकेट झटके. अफरीदी के अलावा पाकिस्तान की ओर से इस टेस्ट मैच में फवाद आलम (124*) ने शानदार शतकीय पारी खेली. अफरीदी को उनके लाजवाब प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. अफरीदी ने पहले टेस्ट में 8 और दूसरे टेस्ट में 10 विकेट लिए.

वेस्टइंडीज की पहली पारी सिर्फ 150 रनों पर सिमट गई थी और दूसरी पारी में कोई बल्लेबाज लंबी पारी में खेलने में नाकाम रहा. टेस्ट मैच के अंतिम दिन वेस्टइंडीज ने 1 विकेट पर 49 रन से आगे खेलना शुरू किया. दिन की पहली सफलता शाहीन अफरीदी ने अल्जारी जोसेफ को आउट कर दिलाई.

कप्तान क्रेग ब्रेथवेट एक छोर से टिके हुए थे लेकिन मध्यक्रम ने एक बार फिर निराश किया. नक्रमाह बोनर 2 और रोस्टन चेस बगैर खाता खोले आउट हुए. दोनों का विकेट तेज गेंदबाज हसन अली ने लिए.

जर्मेन ब्लैकवुड ने 25 रनों की पारी खेली जबकि ब्रेथवेट 147 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाकर नौमान अली का शिकार बने. कायल मेयर्स से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह भी 32 रन बनाकर चलते बने. ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने 47 रनों की पारी खेलकर कुछ उम्मीद जताई लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला. इस तरह वेस्टइंडीज की पूरी टीम 219 रन बनाकर आउट हो गई. पाकिस्तान की ओर से अफरीदी ने 43 रन देकर चार, नौमान अली ने 52 रन देकर तीन और हसन अली ने 37 रन देकर दो विकेट झटके.

इससे पहले पाकिस्‍तान ने 6 विकेट पर 302 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की थी, जवाब में अफरीदी के सामने वेस्‍टइंडीज पहली पारी में 150 रन पर ही सिमट गई. अफरीदी ने 51 रन पर 6 विकेट लिए. उनके अलावा मोहम्‍मद अब्‍बास ने 44 रन पर 3 और फहीम अशरफ ने 14 रन पर एक विकेट लिया. पाकिस्तान ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version