Covid19: देश में कोरोना की रफ्तार हुई कम, मिले 1421 मामले-एक्टिव केस 16,187

भारत में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 1421 नए मामले आए है, जिसके बाद देश में कोरोनावायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,19,453 हो गई. इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 16,187 रह गई है. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है.

प‍िछले 24 घंटे में 149 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जिसके बाद संक्रमण की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,21,004 हो गई. इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर पर इस समय कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.75 प्रतिशत है.

देश में एक्‍टि‍व मामलों में भी लगातार कमी देखी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 0.23 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.27 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण की पुष्टि के लिए कुल 6,20,251 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई.

भारत ने अब तक 78.69 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है. स्वस्थ होने वालों की संख्या 4,24,80,436 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत दर्ज की गई है. देश में राष्‍ट्रव्‍यापी टीकाकरण अभ‍ियान के तहत, अब तक 183.20 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है.







मुख्य समाचार

Topics

More

    वसई-विरार भूमि घोटाला: पूर्व IAS अनिल पवार गिरफ्तार, 1.33 करोड़ रुपये बरामद

    महाराष्ट्र के वसई-विरार शहर में भूमि घोटाले के मामले...

    Related Articles