Covid19: देश में 24 घंटे में आए 47,262 नए मामले, 275 लोगों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मामला एक बार फिर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है. प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं और 275 लोगों की मौत हुई है.

समाचार एजेंसी एएनआई के हवाले से स्वास्थ्य मंत्रालय ने के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 47,262 मामले दर्ज किए गए हैं और 275 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1,17,34,058 गई है. जबकि, देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1,60,441 हो गई है.

वहीं देश में अभी 3,68,457 मामले एक्टिव हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है. इसके अलावा देश में अबतक 1,12,05,160 कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. 5,08,41,286 लोगों को लगाई गए वैक्सीन.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस को मात देने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है. देश में अबतक कुल 5,08,41,286 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है. बता दें कि कोरोना वायरस के देश का सबसे महाराष्ट्र राज्य सबसे अधिक प्रभावित है.

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 28,699 नए मामले सामने आए हैं. 13,165 लोग डिस्चार्ज हुए और 132 मृत्यु दर्ज़ की गई. राज्य में कुल मामले 25,33,026 गए हैं. जबकि, 22,47,495 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. कुल मृत्यु: 53,589 एक्टिव मामले 2,30,641 हैं. इसके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रहा है.

दिल्ली में कोरोना वायरस के 1101 नए मामले दर्ज किए गए हैं और चार लोगों की मौत हुई है. कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली में सार्वजनिक रूप से होली मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बताते चलें कि पंजाब, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, मिजोरम, हरियाणा के अलावा भी कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है.



मुख्य समाचार

माल्टा तट पर गाजा को मदद भेजते जहाज पर ड्रोन हमला, 16 लोग सवार थे!

माल्टा के तट से लगभग 16 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय...

बैसरन घाटी में आतंकी गतिविधियों की आशंका, एनआईए ने शुरू की जांच

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले...

विज्ञापन

Topics

More

    माल्टा तट पर गाजा को मदद भेजते जहाज पर ड्रोन हमला, 16 लोग सवार थे!

    माल्टा के तट से लगभग 16 किलोमीटर दूर अंतरराष्ट्रीय...

    बैसरन घाटी में आतंकी गतिविधियों की आशंका, एनआईए ने शुरू की जांच

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले...

    जाति जनगणना पर तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी की अहम सलाह, मोदी सरकार से की यह मांग

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जाति जनगणना के...

    PM मोदी का INDIA गठबंधन पर तंज: “थरूर और केरल CM की मौजूदगी से कईयों की नींद उड़ गई”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी...

    Related Articles