Covid19:75 दिनों में सबसे कम मामले, 24 घंटों के दौरान देश में मिले 60,471 संक्रमित-1.17 लाख हुए स्वस्थ

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों के दौरान यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 60 हजार से कुछ अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं, जो बीते 75 दिनों में सबसे कम है. मौतों के आंकड़ों में भी बीते कुछ दिनों के मुकाबले कमी दर्ज की गई है. हालांकि अब भी यह चिंताजनक स्थिति में बने हुए है.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को को दी गई जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 60,471 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो बीते 75 दिनों में एक दिन में संक्रमण के सबसे कम नए केस हैं. इसी अवधि में हालांकि 2726 लोगों ने इस महामारी की वजह से जान गंवाई. इस दौरान कोविड-19 के 1 लाख 17 हजार 525 मरीज ठीक हुए.

कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार आ रही कमी से यहां एक्टिव केस कम हुए हैं. रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है और साप्‍ताहिक पॉजिटिव‍िटी रेट में भी कमी आई है, जो अब 5 प्रतिशत से भी कम रह गई है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में एक्टिव केस अब 10 लाख से भी कम हैं, जबकि रिकवरी रेट 95 फीसदी से अधिक है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कोविड-19 के कुल एक्टिव केस 9 लाख 13 हजार 378 रह गए हैं, जिनका इलाज अस्‍पतालों, कोविड केयर सेंटर या उनके घरों में हो रहा है. रिकवरी रेट बढ़कर 95.64 प्रतिशत हो गया है, जबकि साप्‍ताहिक पॉजिटिविटी रेट घटकर 4.39 फीसदी रही है. हर दिन के हिसाब से पॉजिटिविटी दर 3.45 फसीदी है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की बात करें तो यह बढ़कर 2 करोड़ 95 लाख 70 हजार 881 हो गए हैं, वहीं मृतकों की संख्‍या बढ़कर 3 लाख 77 हजार 31 हो गई है. अब तक 2 करोड़ 82 लाख 80 हजार 472 लोग इस संक्रमण से उबरने में कामयाब रहे. संक्रमण से बचाव के लिए वैक्‍सीनेशन का काम जोरशोर से जारी है और देश में अब तक 25 करोड़ 90 लाख 44 हजार 72 टीकाकरण हो चुका है.


मुख्य समाचार

12वीं के बाद बीए और बीए ऑनर्स में से क्या करें! पढ़ें दोनों के बीच 10 बड़े अंतर

12वीं के बाद क्या करें? हर साल करोड़ों स्टूडेंट्स...

एक बार फिर बिगड़ी सीएम योगी की मां की तबीयत, देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता, सावित्री...

Topics

More

    एक बार फिर बिगड़ी सीएम योगी की मां की तबीयत, देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता, सावित्री...

    असम में भूकंप के झटके, 4.2 रही तीव्रता

    असम के उत्तर-मध्य हिस्से में रविवार सुबह 4.2 तीव्रता...

    Related Articles