इमरान के बाद अब बाजवा के भी बदले सुर, कहा- पिछले यादें भुलाकर आगे बढ़ें भारत-पाक

इस्लामाबाद|…. गुरुवार को पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के लिए ‘अतीत को भूलने और आगे बढ़ने’ का समय है. उन्होंने कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति से दक्षिण और मध्य एशिया में विकास की संभावनाओं को ‘खोलने’ में मदद मिलेगी. जनरल बाजवा ने यहां इस्लामाबाद सुरक्षा वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि विवादों के कारण क्षेत्रीय शांति और विकास की संभावना अनसुलझे मुद्दों के कारण हमेशा बंधक रही है.

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि यह समय अतीत को भूलने और आगे बढ़ने का है.’ गौरतलब है कि भारत ने पिछले महीने कहा था कि वह पाकिस्तान के साथ आतंक, बैर और हिंसा मुक्त माहौल के साथ सामान्य पड़ोसी संबंध की आकांक्षा करता है. भारत ने कहा था कि इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर है कि वह आतंकवाद और शत्रुता मुक्त माहौल तैयार करे.

जनरल बाजवा ने कहा, ‘हमारे पड़ोसी को विशेष रूप से कश्मीर में एक अनुकूल वातावरण बनाना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘इनमें सबसे अहम मुद्दा कश्मीर का है. यह समझना महत्वपूर्ण है कि शांतिपूर्ण तरीकों के माध्यम से कश्मीर विवाद के समाधान के बिना इस क्षेत्र में शांति की कोई भी पहल सफल नहीं हो सकती है.’
बाजवा ने क्षेत्रीय तनाव को देश की गरीबी से जोड़ते हुए कहा कि इससे नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि हम रक्षा पर जरूरत से ज्यादा खर्च करते हैं. इससे हम पर ही असर पड़ता है.

जनरल बाजवा के बयान से एक दिन पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसी स्थान पर यही बयान दिया था. खान ने बुधवार को कहा था कि उनके मुल्क के साथ शांति रखने पर भारत को आर्थिक लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा था कि इससे भारत को पाकिस्तानी भू-भाग के रास्ते संसाधन बहुल मध्य एशिया में सीधे पहुंचने में मदद मिलेगी.

उन्होंने कहा था, ‘भारत को पहला कदम उठाना होगा. वे जब तक ऐसा नहीं करेंगे, हम ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं.’ जनरल बाजवा ने कहा कि पूर्व और पश्चिम एशिया के बीच संपर्क सुनिश्चित करके ‘दक्षिण और मध्य एशिया की क्षमता को खोलने के लिए’ भारत और पाकिस्तान के बीच शांति का माहौल होना बहुत आवश्यक है.

मुख्य समाचार

12वीं के बाद बीए और बीए ऑनर्स में से क्या करें! पढ़ें दोनों के बीच 10 बड़े अंतर

12वीं के बाद क्या करें? हर साल करोड़ों स्टूडेंट्स...

एक बार फिर बिगड़ी सीएम योगी की मां की तबीयत, देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता, सावित्री...

Topics

More

    एक बार फिर बिगड़ी सीएम योगी की मां की तबीयत, देहरादून के जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता, सावित्री...

    असम में भूकंप के झटके, 4.2 रही तीव्रता

    असम के उत्तर-मध्य हिस्से में रविवार सुबह 4.2 तीव्रता...

    Related Articles