Ind Vs Bang-3rd ODI: तीसरे व अंतिम वनडे के लिए ‘चाइनामैन’ टीम में शामिल

चट्टोग्राम|…. टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश के खिलाफ शनिवार को होने वाले तीसरे व अंतिम वनडे के लिए ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव को शामिल किया है. टीम इंडिया इस समय अपने खिलाड़‍ियों की चोटों से परेशान है.

टीम इंडिया के कप्‍तान रोहित शर्मा को दूसरे वनडे में अंगूठे में चोट लगी थी. बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उनका ध्‍यान रखा और स्‍थानीय अस्‍पताल में उनका स्‍कैन कराया गया. वह विशेष सलाह के लिए मुंबई रवाना हो चुके हैं और तीसरे वनडे में हिस्‍सा नहीं ले सकेंगे. टेस्‍ट सीरीज में उनकी उपलब्‍धता पर कोई फैसला बाद में लिया जाएगा.

तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पहले वनडे के बाद अपनी पीठ में जकड़न की शिकायत की. इसके बाद वो भी सीरीज से बाहर हो गए. तेज गेंदबाज दीपक चाहर को दूसरे वनडे के दौरान बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में दर्द महसूस हुआ और वह सीरीज से बाहर हो गए. कुलदीप सेन और दीपक चाहर दोनों अपनी चोट के प्रबंधन के लिए बेंगलुरु की एनसीए में रिपोर्ट करेंगे.

हेड कोच राहुल द्रविड़ ने हाल ही में पुष्टि की थी कि रोहित शर्मा उन तीन खिलाड़‍ियों में से एक हैं, जो तीसरे वनडे में खेलेंगे. बता दें कि टीम इंडिया को मौजूदा वनडे सीरीज में 0-2 की शिकस्‍त झेलनी पड़ी है. टीम इंडिया और बांग्‍लादेश के बीच पहला वनडे जब खेला गया तब मेहदी हसन मिराज ने मेजबान टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद मेहदी हसन मिराज और महमूदुल्‍लाह ने शानदार शतकीय साझेदारी करके टीम इंडिया को मात दी थी.

बांग्‍लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया इस प्रकार है:
केएल राहुल (कप्‍तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद सिराज, उमरान मलिक और कुलदीप यादव.

मुख्य समाचार

भारत ने पकड़ा पाक रेंजर, LoC पर हुई भारी सीजफायर उल्लंघन की रात

भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई सीजफायर...

ओमर अब्दुल्ला ने PM से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर की विस्तृत चर्चा

पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता...

विज्ञापन

Topics

More

    ओमर अब्दुल्ला ने PM से की मुलाकात, जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर की विस्तृत चर्चा

    पूर्व जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस (NC) के नेता...

    Related Articles