लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

नई दिल्ली| केन्द्र सरकार ने स्वर साम्राज्ञी एवं भारत रत्न सुश्री लता मंगेशकर के निधन पर उनके सम्मान में देशभर में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. उनका अंतिम संस्कार भी राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा.

गृह मंत्रालय ने रविवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा है कि सुश्री लता मंगेशकर के सम्मान में रविवार और सोमवार को देश भर में राजकीय शोक रहेगा और इस दौरान राष्ट्रीय ध्वज भी आधा झुका रहेगा. इसके अलावा इस अवधि में आधिकारिक स्तर पर किसी भी तरह के मंनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा.

मंत्रालय ने कहा है कि स्वर साम्राज्ञी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जायेगा. सुश्री लता मंगेशकर का रविवार सुबह आठ बजकर 12 मिनट पर मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में निधन हो गया. वह 92 वर्ष की थी. वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान, LOC पर शुरू की भारी गोलाबारी

    पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत...

    Related Articles