योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में बढ़ा वीकेंड लॉकडाउन

लखनऊ| यूपी में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने राज्य में वीकेंड पर लगने वाले लॉकडाउन को बढ़ा दिया है. शुक्रवार की रात आठ बजे से लगने वाला वीकेंड लॉकडाउन इस बार 4 मई (मंगलवार सुबह सात बजे) तक जारी रहेगा.

कोरोना की दूसरी लहर से बीते कुछ दिनों में राज्य में बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं. समझा जाता है कि कोरोना के नए मामलों में आई तेजी ने राज्य सरकार को वीकेंड लॉकडाउन बढ़ाने के लिए बाध्य किया है.

यूपी सरकार ने अपने आदेश में कहा है कि इस दौरान सभी बाजार, निजी एवं सरकारी कार्यालय मंगलवार सुबह सात बजे तक बंद रहेंगे. सरकार ने लोगों से अपने घरों में रहने में की अपील की है.

लॉकडाउन के दौरान केवल जरूरी सेवाओं एवं गतिविधियों से जुड़े लोगों को ही आवागमन की इजाजत होगी. लॉकडाउन के दौरान दवा की दुकानें, अस्पताल और जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. इस दौरान धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे.

प्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन एवं मेडिकल सुविधाओं की कमी को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने बुधवार को राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने का निर्देश दिया। यूपी में कोरोना की स्थिति पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की पीठ ने कहा, ‘हम आपसे अनुरोध करते हैं कि यदि चीजें नियंत्रण में नहीं आतीं तो आप दो सप्ताह का लॉकडाउन लगाएं।’

इसके पहले कोर्ट ने पांच शहरों लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी और गोरखपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया लेकिन हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट गई। राज्य सरकार की अपील पर शीर्ष अदालत ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी। बुधवार को उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 29,824 नए केस मिले जबकि इस दौरान 266 लोगों की मौत हुई.







मुख्य समाचार

पाहलगाम हमले के लाइव अपडेट्स: राहुल गांधी बोले, आतंकियों का उद्देश्य समाज को बांटना था

पाहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को...

विज्ञापन

Topics

More

    मध्य प्रदेश को मिला 2,100 करोड़ रुपये का पीएम MITRA टेक्सटाइल पार्क, उद्योग में आएगा नया बदलाव

    मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड...

    Related Articles