मोटेरा का यादगार सफर शुरू, लेकिन अब ये स्टेडियम नरेंद्र मोदी के नाम से जाना जाएगा

देश के क्रिकेट जगत में आखिरकार वह महत्वपूर्ण पल आ गया जब गुजरात के अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा ने अपने द्वार खोले. इसी के साथ विश्व क्रिकेट के इतिहास में 24 फरवरी की तारीख यादगार हो गई. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उद्घाटन करने के बाद इस स्टेडियम ने अपना सफर शुरू कर दिया. अहमदाबाद में साबरमती के निकट बने मोटेरा स्टेडियम ने दुनिया के अब तक के सबसे बड़े ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न (एमसीजी) स्टेडियम को पछाड़ दिया है.

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा डे नाइट टेस्ट मैच यहां शुरू हो चुका है. दोनों देशों के खिलाड़ियों का दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में इतिहास और रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य होगा. पिंक बॉल टेस्ट को ध्यान में रखते हुए यहां खिलाड़ियों को कुछ ऐसा सुविधा मिलेगी जो दुनिया के किसी भी और स्टेडियम में नहीं है. हम आपको बता दें कि पहले जो रिपोर्ट्स आई थी उसमें इस स्टेडियम की क्षमता एख लाख दस हजार बताया जा रहा था लेकिन अब इसकी क्षमता एक लाख 32 हजार बताई जा रही है.

इस स्टेडियम के जब द्वार खुले तो अहमदाबाद में पूरा माहौल क्रिकेटमय नजर आया. शहर के लोग भी अपने इस नए मेहमान के स्वागत करने केे लिए सड़कों पर उतावले दिखे. भारत और इंग्लैंड के बीच मैच देखने आए हजारों क्रिकेट फैंस जोश में नजर आए.

क्रिकेट फैंस लंबे समय बाद क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में मैच का आनंद ले पाएंगे. उद्घाटन के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. इस मौके पर आज अमित शाह ने चौंकाने वाला खुलासा किया कि दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा अब ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा.

पहले मोटेरा का आधिकारिक नाम सरदार पटेल स्टेडियम रखा गया था
बता दें कि अहमदाबाद के इस मोटेरा स्टेडियम का नाम पहले आधिकारिक रूप से सरदार पटेल स्टेडियम रखा गया था. अब नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का नाम सरदार पटेल के नाम पर होगा. सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से जाने वाले इस स्टेडियम का नाम उद्घाटन से ठीक पहले बदल दिया गया है.

अब दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम के नाम से जाना जाएगा. दरअसल, सरदार पटेल के नाम पर अहमदाबाद के मोटेरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव होगा. इसी के तहत नरेंद्र मोदी स्टेडियम है. सही मायने में इस स्टेडियम का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कड़ी मेहनत के बाद ही सफल हो सका है.

लेकिन यह दुर्भाग्य कहा जाएगा कि इस स्टेडियम के उद्घाटन के समय पीएम मोदी मौजूद नहीं रहे. यहां आपको यह भी बता दें कि यह स्टेडियम जिस क्षेत्र में आता है, वह गृहमंत्री अमित शाह का लोकसभा क्षेत्र है. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज भारत के खेल जगत का स्वर्णिम दिन है. आज भारत के राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से लौह पुरुष भारत रत्न सरदार पटेल जी के नाम से जोड़कर एक बड़े स्पोर्ट्स एन्क्लेव का भूमि पूजन हुआ है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

UKSSSC PAPER LEAK: बेरोजगार संघ का दावा, परीक्षा से पहले मिल चुका था पूरा सेट

आज (रविवार को) उत्तराखंड में UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक...

देश के नाम संबोधन में बोले पीएम मोदी, ‘हमें हर घर को स्वदेशी का प्रतीक बनाना है’

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम...

ट्रम्प की नजर अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड पर, इसलिए है जरुरी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह...

Topics

More

    UKSSSC PAPER LEAK: बेरोजगार संघ का दावा, परीक्षा से पहले मिल चुका था पूरा सेट

    आज (रविवार को) उत्तराखंड में UKSSSC द्वारा आयोजित स्नातक...

    ट्रम्प की नजर अफगानिस्तान के बगराम एयरफील्ड पर, इसलिए है जरुरी

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह...

    मोहनलाल को मिलेगा दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई

    भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड...

    Related Articles