Home उत्‍तराखंड दिल्ली और मुंबई के लिए देहरादून से नई हवाई सेवा शुरू, सतपाल...

दिल्ली और मुंबई के लिए देहरादून से नई हवाई सेवा शुरू, सतपाल महाराज ने किया शुभारंभ

0
फोटो साभार -अमर उजाला

गुरुवार को दिल्ली और मुंबई के लिए देहरादून से नई हवाई सेवा शुरू हो गई. गो एयरलाइंस इंडिया पहली बार दिल्ली के लिए दो और मुंबई के लिए एक विमान का संचालन कर रही है. गुरुवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नई हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया.

गो एयर की दिल्ली और मुंबई की नियमित उड़ानों की शुरुआत पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने गुरुवार को की. एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि विमानन कंपनी की सेवाएं शुरू होने से हवाई यात्रियों को लाभ मिलेगा.

गो एयरलाइंस के एयरपोर्ट हेड राहुल भटकोटी ने बताया कि सुबह 11.30 बजे दिल्ली से देहरादून के लिए विमान उड़ेगा. जबकि जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए दोपहर 12.45 बजे विमान रवाना होगा. इसी दिन दिल्ली से देहरादून के लिए 1.30 बजे विमान चलेगा और देहरादून से दिल्ली के लिए तीन बजे चलेगा.

जबकि मुंबई से देहरादून के लिए दोपहर 1.50 बजे विमान रवाना होगा. उसी दिन शाम 4.35 बजे देहरादून से मुंबई के लिए रवाना होगा.

उन्होंने बताया कि गो एयरलाइंस की 38 स्थानों के लिए हवाई सेवा संचालित है. जिसमें 28 घरेलू और 10 इंटरनेशनल फ्लाइट शामिल हैं. वहीं अब जौलीग्रांट एयरपोर्ट में नया टर्मिनल भवन बनने से यात्री आवाजाही क्षमता पांच गुना बढ़ गई है. पहले एयरपोर्ट की प्रति घंटा आजवाही क्षमता 250 यात्रियों की थी, जो बढ़कर 1200 हो गई है. 

पहले चरण में 325 करोड़ की लागत से 28729 वर्ग मीटर क्षेत्र में भव्य टर्मिनल का निर्माण किया गया. अब एयरपोर्ट की सालाना क्षमता 24 लाख यात्रियों की होगी. नए टर्मिनल में यात्रियों की सुविधा के लिए 36 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं.

वहीं, दूसरे चरण में 132 करोड़ की लागत से 14047 वर्ग मीटर में एक और टर्मिनल भवन बनाया जाएगा. इससे आने वाले समय में जौलीग्रांट एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 1800 प्रति घंटा हो जाएगी. हवाई सेवाएं बढ़ने से देश दुनिया के पर्यटक आसानी से उत्तराखंड पहुंच सकेंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version