Home ताजा हलचल कल नीतीश कुमार सातवीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ, सुशील...

कल नीतीश कुमार सातवीं बार लेंगे सीएम पद की शपथ, सुशील मोदी ही होंगे डिप्टी सीएम

0

पटना| बिहार में नई सरकार के गठन के प्रक्रिया की तेज हो गई है. नीतीश कुमार को एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया है.

केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने नीतीश के नाम का ऐलान किया जिसके बाद साफ हो गया है कि नीतीश ही बिहार के अगले सीएम होंगे.

वहीं सुशील मोदी एक बार फिर डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालनेंगे. इससे पहले पटना में आयोजित जेडीयू बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुन लिया गया था. बैठक में शामिल होने के लिए बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और देवेंद्र फडणवीस बिहार पहुच चुके थे.

अब नीतीश कुमार राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करने जाएंगे. कहा जा रहा है कि नीतीश कुमार कल शपथ लेंगे और उनके साथ कुछ मंत्री भी शपथ ले सकते हैं. यह सातवीं बार होगा जब नीतीश सीएम पद की शपथ संभालेंगे.

इससे पहले बीजेपी की बैठक के बाद पटना में एनडीए के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक हुई जिसमें भाजपा, नीतीश कुमार की जेडीयू, जीतनराम मांझी की हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (HAM), मुकेश साहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के विधायक शामिल हुए. एनडीए के सभी 125 विधायकों की मौजूदगी में नए नेता का औपचारिक चयन हुआ और नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नया नेता चुना गया.

आपको बता दें कि भाजपा इस चुनाव में 74 सीट जीत कर एनडीए सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है जबकि जदयू को 43 सीटें प्राप्त हुई है. वहीं एनडीए की सहयोगी वीआईपी और हम को 4-4 सीटें मिली हैं. चुनाव के बाद अफवाहें भी उड़ी थी कि राज्य में अगला सीएम बीजेपी का हो सकता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने इन सारी अफवाहों को खारिज कर दिया और कहा कि नीतीश कुमार ही राज्य के अगले सीएम होंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version