Home उत्‍तराखंड गढ़वाल चारधाम यात्रा 2022: केदारनाथ यात्रा के दौरान तीन और यात्रियों की मौत,...

चारधाम यात्रा 2022: केदारनाथ यात्रा के दौरान तीन और यात्रियों की मौत, अब तक 37 श्रद्धालुओं की मौत

0
चार धाम

केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. केदारनाथ यात्रा के दौरान बुधवार को भी तीन और यात्रियों की मौत हो गई. रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को इसके आंकड़े जारी किए गए.

केदारनाथ की यात्रा छह मई को शुरू हो गई थी. वहीं केदारनाथ धाम में ठंड का प्रकोप भी ज्यादा है. अभी मई माह में ही धाम में जनवरी और फरवरी वाली ठंड महसूस की जा रही है.

केदारनाथ में अबतक 37 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 25 मई को कुल 14,301 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए. इसमें 8,405 पुरूष, 5,694 महिलाओं और 202 बच्चों ने दर्शन किए. ऐसे में अब तक यात्रा शुरू होने के बाद केदारनाथ धाम में दर्शन करने वालों की कुल संख्या 3,35,134 हो गई है.

जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि बुधवार को दो सड़क दुर्घटनाएं भी हुई हैं. हालांकि अच्छा बात ये रही कि सड़क दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन दुर्घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं. यात्रा में बुधवार को तीन श्रद्धालुओं की मौत हुई है. इन सभी की मौत हार्डअटैक के कारण हुई है. ऐसे में अब कुल 37 यात्रियों की मौत हो चुकी है.

मृतकों में ग्वालियर के ऋषि भदौरिया (65 साल), मध्य प्रदेश स्थित गुना के शंभू दयाल यादव (66 साल) और उत्तर प्रदेश स्थित दीनामगण के कलाम नाथ भट्ट (60 साल) की मौत हुई है. बुधवार को कुल 1076 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार भी कराया गया, जिसमें 773 पुरुष तथा 303 महिलाएं शामिल हैं.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version