Home ताजा हलचल सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस ने अब तक किया आठ लोगों गिरफ्तार,...

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: पंजाब पुलिस ने अब तक किया आठ लोगों गिरफ्तार, एसआईटी ने चार शूटरों की पहचान भी की

0
सिद्धू मुसेवाला

पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी है कि गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने, रेकी करने और उन्हें पनाह देने के आरोप में पुलिस ने कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है जिसने फैन बनकर सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी ली और फिर शूटर्स को जानकारी दी. एसआईटी ने सिद्धू मूसेवाला के चार शूटरों की भी पहचान की है.

गिरफ्तार लोगों की पहचान हरियाणा के सिरसा के संदीप सिंह उर्फ केकड़ा, बठिंडा के तलवंडी साबो का मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना; ढाईपई फरीदकोट का मनप्रीत भाऊ; गांव डोडे कलसिया, अमृतसर का सरज मिंटू; तख्त-मॉल, हरियाणा का प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी; हरियाणा के सोनीपत में रेवली गांव का मोनू डागर; पवन बिश्नोई और नसीब दोनों हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं.

पंजाब के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी है कि गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिसके शूटरों को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने, रेकी करने और उन्हें पनाह देने के आरोप में पुलिस ने कम से कम आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है जिसने फैन बनकर सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी ली और फिर शूटर्स को जानकारी दी. एसआईटी ने सिद्धू मूसेवाला के चार शूटरों की भी पहचान की है.

गिरफ्तार लोगों की पहचान हरियाणा के सिरसा के संदीप सिंह उर्फ केकड़ा, बठिंडा के तलवंडी साबो का मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना; ढाईपई फरीदकोट का मनप्रीत भाऊ; गांव डोडे कलसिया, अमृतसर का सरज मिंटू; तख्त-मॉल, हरियाणा का प्रभदीप सिद्धू उर्फ पब्बी; हरियाणा के सोनीपत में रेवली गांव का मोनू डागर; पवन बिश्नोई और नसीब दोनों हरियाणा के फतेहाबाद के रहने वाले हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version